Sucide: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक महिला 54वें माले से कूदकर आत्महत्या (Sucide) करने वाली थी तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने हीरो की तरह स्टंट करते हुए उस महिला को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर उस महिला को नाटकीय ढंग से बचाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, […]
Sucide: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक महिला 54वें माले से कूदकर आत्महत्या (Sucide) करने वाली थी तभी कुछ पुलिसकर्मियों ने हीरो की तरह स्टंट करते हुए उस महिला को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया. सोशल मीडिया पर उस महिला को नाटकीय ढंग से बचाने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसको देखकर लोग हैरान हैं और महिला की जान बचाने वाले जांबाज पुलिस अफसरों की शान में जमकर कसीदे पढ़ रहे हैं.
वायरल हो रही इस वीडियो को पुलिसकर्मियों पर लगे बॉडीकैम से रिकॉर्ड किया गया है. इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि बिल्डिंग आत्महत्या (Sucide) करने के लिए चढ़ी महिला को बचाने के लिए पुलिस कैसे अपनी जान पर खेलकर वहां पहुंचती है, फिर उसे दबोच लेती है. इस वीडियो में पुलिस अधिकारियों को महिला तक पहुंचने के लिए बिल्डिंग की कांच की दीवार पर चढ़ते हुए देखा जा सकता है.
जिसके बाद दो अधिकारी एक छेद के माध्यम से आत्महत्या (Sucide) करने वाली महिला के बाएं हाथ को पकड़ लेते हैं. वायरल वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को महिला से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘क्या आप ठीक हैं.’
सोशल साइट एक्स पर न्यूयार्क पुलिस ने रेस्क्यू का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, जब जनता को मदद की जरूरत होती है तब वह पुलिस को बुलाती है. और जब पुलिस को सहायता की जरूरत होती है, तो वह ईएसयू को बुलाती है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग रेस्क्यू में शामिल जांबाज पुलिस अफसरों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Sucide: अपने पालतू कुत्ते की मौत से दुखी 12 साल की बच्ची ने की आत्महत्या