Advertisement

Apple Event: Apple Pencil Pro नए एडिटिंग टूल के साथ हुआ लॉन्च, खो जाने पर भी कर सकेंगे ट्रैक

नई दिल्ली : iPad Pro (2024) और iPad Air (2024) के अलावा Apple ने अपने लूज़ इवेंट के हिस्से के रूप में Apple पेंसिल प्रो भी पेश किया, और iPad Pro कंपनी का सबसे पावरफुल iPad है क्योंकि ये M4 चिपसेट द्वारा संचालित है, और ये पहली बार है कि Apple ने इसे अपने किसी […]

Advertisement
Apple Event: Apple Pencil Pro नए एडिटिंग टूल के साथ हुआ लॉन्च, खो जाने पर भी कर सकेंगे ट्रैक
  • May 8, 2024 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली : iPad Pro (2024) और iPad Air (2024) के अलावा Apple ने अपने लूज़ इवेंट के हिस्से के रूप में Apple पेंसिल प्रो भी पेश किया, और iPad Pro कंपनी का सबसे पावरफुल iPad है क्योंकि ये M4 चिपसेट द्वारा संचालित है, और ये पहली बार है कि Apple ने इसे अपने किसी डिवाइस में उपयोग किया है. इस चिपसेट का इस्तेमाल अभी तक एप्पल के मैकबुक में नहीं किया गया है. बता दें कि एप्पल पेंसिल प्रो भी कंपनी की सबसे पावरफुल पेंसिल है, तो आइए इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जानें…

ALSO READ

पापा को VIDEO कॉल कर मां ने 3 साल के बेटे को मारा, मौत से पहले बुलवाई ये बातें

Apple Pencil Pro नए एडिटिंग टूल

Apple Let Loose Event: iPhone 16 से पहले नए iPad का लॉन्च,

Apple Let Loose Event

एप्पल पेंसिल प्रो की कीमत 11,900 रुपये है. साथ ही Apple ने मैजिक कीबोर्ड भी पेश किया है. बता दें कि 11-इंच वर्जन की कीमत 29,900 रुपये और 13-इंच वर्जन की कीमत 33,900 रुपये है. दरअसल एपल पेंसिल प्रो की मुख्य विशेषता ये है कि ये एक नए सेंसर से लैस है. इसके साथ इसमें स्पेशल हैप्टिक इंजन भी है जो कि गेस्चर के लिए है, इसमें जायरोस्कोप भी है जिसकी मदद से ओरिएंटेशन को बदला जा सकेगा.

हालांकि सबसे खास बात ये है कि Apple Pencil Pro को Find My network के साथ पेश किया गया है यानी आप इसे ट्रैक भी कर सकेंगे. बता दें कि पेंसिल को दबाकर नए टूल का इस्तेमाल किया जा सकेगा, इसमें नए एडिटिंग टूल और वायरलेस पेयरिंग दी गई है.

ALSO READ

Akshaya Tritiya : अक्षय तृतीया पर करना चाहते हैं गृह प्रवेश, आर्थिक परेशानियां होंगी दूर करें ये काम

Advertisement