Advertisement

Kerala West Nile Fever: केरल में तेजी से फैल रहा वेस्ट नाइल बुखार, जानें इसके बारे में

नई दिल्ली। Kerala West Nile Fever News: केरल में वेस्ट नाइल बुखार तेजी फैला रहा है। बता दें कि यह बुखार संक्रमित मच्छरो के काटने से फैलता है। यही वजह है कि केरल में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सभी जिलों में मानसून के पहले सफाई अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है, क्योंकि राज्य […]

Advertisement
Kerala West Nile Fever: केरल में तेजी से फैल रहा वेस्ट नाइल बुखार, जानें इसके बारे में
  • May 8, 2024 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली। Kerala West Nile Fever News: केरल में वेस्ट नाइल बुखार तेजी फैला रहा है। बता दें कि यह बुखार संक्रमित मच्छरो के काटने से फैलता है। यही वजह है कि केरल में स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को सभी जिलों में मानसून के पहले सफाई अभियान चलाने का निर्देश भी दिया है, क्योंकि राज्य के तीन शहरों में इसके केस सामने आ चुके हैं। इसको लेकर केरल स्वास्थ्य विभाव अब पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही प्रदेश में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आइए जानते हैं कि यह बुखार कैसे फैलता है और इसके क्या-क्या लक्षण हैं।

संक्रमितों की संख्या पब्लिक नहीं

बता दें कि एक निजी चानल को अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कोझिकोड में इस वेस्ट नाइल बुखार के अब तक पांच केस सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही मलप्पुरम तथा त्रिशूर में भी लोगों के इस बीमारी से संक्रमित होने की सूचना मिली है। उनका कहना है कि कई ऐसे मामले हैं, जिनमें इस बीमारी के लक्षण सामने नहीं आए हैं। यही वजह है कि अधिकारियों ने अब तक संक्रमित लोगों का संख्या पब्लिक नहीं की।

जल स्रोतों को साफ करना जरूरी

खबरों के मुताबिक इस बुखार से संक्रमित पांच में से चार लोग रिकवर हो चुके हैं तथा एक व्यक्ति का मेडिकल कॉलेज में अभी इलाज जारी है। वेस्ट नाइल बुखार के केस पहले भी सामने आ चुके हैं, क्योंकि इसके लक्षण बिलकुल डेंगू की तरह हैं। फिलहाल राहत की बात यह है कि इसका अभी तक कोई हॉट स्पॉट नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह बीमारी वेक्टर जनित है, इसलिए विभिन्न स्थानों पर जमे हुए पानी या फिर अन्य जल स्रोतों को साफ करना बहुत जरूरी होगा, जिससे मच्छरों के प्रजनन को रोका जा सके।

स्थानीय विभाग को दिए गए निर्देश

इस मामले में केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए जल स्रोतों की सफाई करानी बेहद जरूरी है और इसलिए स्थानीय अधिकारियों को इसके लिए निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 2011 से राज्य में ऐसे कई केस सामने आए हैं, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़ें-

शाह और राजा भैया की मुलाकात, बृजभूषण के बेटे को टिकट..जानें ठाकुर समुदाय को कैसे साध रही BJP?

अंबानी-अडानी से कितना माल उठाया? तेलंगाना में पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर बोला हमला

Advertisement