इन 7 सरकारी नौकरी में मिलेगी सबसे ज्यादा सैलरी।
भारत में IAS का मूल वेतन 56,100 रुपये से 2,50,000 तक जाता है।
इसरो के वैज्ञानिकों को प्रतिमाह 65,000 से 84,000 रुपये मिलता है।
आरबीआई ग्रेड बी के अधिकारी का मूल वेतन 55,200 रुपये है।
ओएनजीसी और पीजीसीआईएल में 1,23,000 रुपये तक की सैलरी मिलती है।
भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा यानी IRPS अधिकारी को प्रतिमाह 56,100 से 2,24,400 रुपये मिलता है।
रक्षा सेवाओं में शुरुआत में 56,100 रुपये प्रति माह मिलता है।