आखिर पीले ही रंग के क्यों होते हैं इमोजी और स्माइली

इमोजी या स्माइली हमेशा आपको पीले रंग के ही नजर आएंगे. इसकी कोई ख़ास वजह यूं तो एक्सपर्ट्स ने नहीं बताई है.

इमोजी का पीला रंग हमारी स्किन टोन से काफी मैच करती है.

इसका स्किन कलर का होना इसके येलो होने की ख़ास वजह है. पीले कलर की वजह से कनेक्टेड फील करते हैं.

कुछ लोगों ने लिखा कि जब इंसान हंसता है या मुस्कुराता है, तब उसका चेहरा कुछ येलो दिखने लगता है.

इस वजह से इमोजी और स्माइली येलो कलर के होते हैं.

येलो रंग ख़ुशी का प्रतीक होता है. इस वजह से इमोजी और स्माइली येलो होते हैं.

पीले रंग में चेहरे की डिटेल्स क्लियर दिखती है. ऐसे में इमोजी और स्माइली काफी साफ़ इमोशन दिखा पाते हैं.