Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बेटे का मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल

आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बेटे का मारपीट करने का वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे की गुंडा गर्दी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. थाना फेस-1 इलाके के सेक्टर-95 के पास एक पेट्रोल पंप है, जहां से विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे और उसके समर्थक की तरफ से गुंडा गर्दी का वीडियो […]

Advertisement
Video of assault between AAP MLA Amanatullah Khan and son goes viral
  • May 7, 2024 10:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में आम आदमी पार्टी के विधायक के बेटे की गुंडा गर्दी करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. थाना फेस-1 इलाके के सेक्टर-95 के पास एक पेट्रोल पंप है, जहां से विधायक अमानतुल्लाह खान के बेटे और उसके समर्थक की तरफ से गुंडा गर्दी का वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि अमानतुल्लाह खान का बेटा और उसके समर्थक ने कर्मचारियों के साथ मारपीट की है.

 

कर्मचारियों को धमकाया

 

इसके साथ ही आरोप है कि कार में बैठे आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने मैनेजर कक्ष में जाकर कर्मचारियों को धमकाया है. ये सारी घटनाक्रम जो वहां घटी वो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पुलिस का कहना है कि इसका संज्ञान लेकर पंप संचालक से पूछताछ कर के शिकायत दर्ज कर लिया गया है.

 

 

 

कर्मचारियों के साथ मारपीट की

 

पेट्रोल पंप संचालक विनोद कुमार सिंह का आरोप है कि विधायक के बेटे और समर्थकों के साथ मंगलवार की सुबह में पंप गए, फिर उन्होंने पहले पेट्रोल लेने को लेकर बहस करने लगे. जब उनसे लाइन में आकर तेल लेने के बोला गया, तो समर्थकों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.

 

वहीं समर्थकों ने कार में रखे औजार निकाल कर हमला करने लगें. बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में गनर के साथ आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिखाई दे रहे हैं. वहीं एडीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

 

 

ये भी पढ़ें: BSP सुप्रीमो मायावती का बड़ा फैसला, भतीजे आकाश आनंद को नेशनल कोआर्डिनेटर पद से हटाया

ये भी पढ़ें: Video: पीएम मोदी ने वोट डालने के बाद दिव्यांग लड़की का हाथ थामा, एसपीजी को भी किया इशारा

 

Advertisement