पुदुचेरी: पूरे देश में गर्मी ने इन दिनों सितम ढा रखा है. लोगों का अपने घरों से दोपहर में निकलना मुश्किल हो गया है. इस हालत में अगर आपके के लिए सड़को पर कोई छांव का इंतेजाम कर दे तो वह लोगों को बहुत आराम दे सकती है. दरअसल पुदुचेरी (Puducherry) लोक निर्माण विभाग ( […]
पुदुचेरी: पूरे देश में गर्मी ने इन दिनों सितम ढा रखा है. लोगों का अपने घरों से दोपहर में निकलना मुश्किल हो गया है. इस हालत में अगर आपके के लिए सड़को पर कोई छांव का इंतेजाम कर दे तो वह लोगों को बहुत आराम दे सकती है. दरअसल पुदुचेरी (Puducherry) लोक निर्माण विभाग (
पीडब्ल्यूडी) ने शहर में पड़ रही भीषण गर्मी के प्रभाव को कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल के पास ग्रीन शेड लगा दिया है. लोग निर्माण विभाग का इसको लगाने का मकसद, उन यात्रियों को राहत देना है, जो सिग्नल के रेड होने पर वहां खड़े होने के लिए मजबूर होते हैं.
पुदुचेरी (Puducherry) पीडब्ल्यूडी के इस अभियान की तारीफ करते हुए instapuneofficial नाम के एक पेज ने इस वीडियो को अपने अकाउंट से शेयर किया है.इस वायरल वीडियो में ट्रैफिक सिग्नल पर सड़क के एक छोटे से हिस्से पर इस सेटअप को दिखाया गया है जिसमें उन्होनों अपने अकाउंस से इस पहल और सोच को लेकर अधिकारियों की तारीफ की. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘पीएमसी पुणे इसे पुणे सिटी सिग्नल्स में लागू करने की कोशिश क्यों नहीं करता.जिससे सिग्नल पर इंतजार कर रहे लोगों को ज़ेबरा क्रॉसिंग और कूलिंग का बेहतर उपयोग करने में मदद मिलेगी.इस वायरल वीडियो में दोपहिया सवारों को शेड के नीचे ठंडी हरी छाया के नीचे शरण लेते हुए, शांति से ट्रैफिक सिग्नल का इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट होने के बाद इस वीडियो को एक्स पर लाखों लोगों ने देख लिया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
पुदुचेरी (Puducherry) के पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के द्वारा की गई पहल की तारीफ लोग कर रहे हैं. जबकि कुछ यूजर्स ऐसी व्यवस्था करने की बजाय सड़को के किनारे अधिक से अधिक पौधे लगाने पर जोर देने को कह रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, तंबू में अस्थायी समाधान के लिए न जाएं, बेहतर होगा कि हम सभी जितना हो सके पेड़ लगाने के प्रति गंभीर हों.जबकि दूसरे ने लिखा, अधिक से अधिक पेड़ लगाने पर जोर दें.
ये भी पढ़ें- Puducherry: पुडुचेरी में खुद को ईडी अधिकारी बताने वाला शख्स गिरफ्तार