मुंबई: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमले हुए थे. जिसमें आतंकवादी अजमल कसाब का हाथ था. वहीं उसके खिलाफ गवाही देने वाली देविका रोटवान ने महाराष्ट्र आतंक रोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे की शहादत हुई थी, वहीं शहादत पर बयान देने वाले कांग्रेस नेता विजय वडट्टीवार का नाम लिया है, उन्होंने सोमवार […]
मुंबई: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमले हुए थे. जिसमें आतंकवादी अजमल कसाब का हाथ था. वहीं उसके खिलाफ गवाही देने वाली देविका रोटवान ने महाराष्ट्र आतंक रोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे की शहादत हुई थी, वहीं शहादत पर बयान देने वाले कांग्रेस नेता विजय वडट्टीवार का नाम लिया है, उन्होंने सोमवार को कहा कि किसी को भी इस तरीके से ‘घावों पर नमक नहीं छिड़कना’ चाहिए. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता वडट्टीवार ने दावा किया था कि 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के दौरान करकरे की मौत जो हुई थी वो कसाब की गोली से नहीं हुई थी, बल्कि वह एक पुलिसकर्मी की गोली से मरे थें, जो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी की आरएसएस से जुड़ा हुआ था.
कांग्रेस नेता ने बीजेपी के मुंबई नॉर्थ सेंट्रल लोकसभा इलाके से उम्मीदवार उज्जवल निकम पर निशाना साधते हुए टिप्पणी भी की थी. बता दें कि वो निकम आतंकी हमले के मुकदमे में विशेष लोक अभियोजक भी रह चुके थे.
देविका ने पीटीआई को बताया कि अगर 26 नवंबर कसाब ने गोली नहीं चलाई थी तो आखिर किसने चलाई? इस आतंकी हमले को कोई नहीं भूल पाया है. आप हमारे घांव को कुरेद रहे है और फिर उस पर नमक छिड़क रहे हैं. अगर आप राजनीति करना चाहते है तो किसी दूसरे विषयों पर करें, लेकिन इसपर नहीं.
बता दें कि देविका 26 नवंबर 2008 को अपने पिता नटवरलाल और भाई आकाश के साथ छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रही थीं, तभी कसाब और उसके एक साथी वहां पर पहुंचकर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. देविका के दाहिने पैर में गोली लगी थी, जिस वजह से उन्हें लंबे समय तक बैसाखी के सहारे चलना पड़ा. इतना ही नहीं देविका ने कसाब के खिलाफ अदालत में गवाही दी थी. बता दें कि देविका सबसे कम उम्र की गवाही देने वाली चश्मदीद गवाह थी और आखिर में कसाब को फांसी के सजा सुनाई गई.
उन्होंने आगे कहा कि अगर वह पाकिस्तान का साथ देना चाहते है तो वो भारत में क्यों हैं? देविका ने कहा कि निकम के खिलाफ आरोप गलत लगे हैं क्योंकि उस वकील ने देश के लिए बहुत कुछ किया है और कसाब को फांसी दिलवाने में काफी मदद की है. देविका ने वडट्टीवार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह मतदान के दौरान इस तरह के बयान दे रहे हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस नेता को इस देश में रहने का कोई भी अधिकार नहीं है. वहीं देविका ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि निकम ने न देश से झूठ बोला है और न ही धोखा दिया है. अगर आपको कसाब के कसीदे पढ़ने है तो आप पाकिस्तान जाइये.
ये भी पढ़ें: Viral Video: अयोध्या में चंदन टीका लगाने वाले बच्चे का सैलरी डॉक्टर के बराबर, लड़के का जवाब हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: लड़के ने किया मेट्रो में लड़की के साथ ऐसा काम, देखकर आप हो जाएंगे शर्मसार, वीडियो हुआ वायरल