लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. यूपी में 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इन अधिकारियों को नई पोस्टिंग पर काम संभालने के निर्देश दिया गया हैं. समस्त पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को आदेश की जानकारी जारी कर दी गई है. आईपीएस अधिकारियों के […]
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. यूपी में 4 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं. इन अधिकारियों को नई पोस्टिंग पर काम संभालने के निर्देश दिया गया हैं. समस्त पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को आदेश की जानकारी जारी कर दी गई है.
आईपीएस अधिकारियों के तबादले को लेकर कल यानी 6 मई को लखनऊ से आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप, एन रविंदर, पीवी रामाशास्त्री और एसएन साबत के नाम शामिल हैं. तबादले किए गए आईपीएस अधिकारी पीवी रामा शास्त्री को पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन और सुधार सेवाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
साल 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी पीवी रामा शास्त्री इससे पहले पुलिस महानिदेशक प्रतीक्षारत थे, अब उन्हें डीजी कारागार बनाया गया है. ये ज़िम्मेदारी आईपीएस अधिकारी एसएन साबत अब तक संभाल रहे थे. तबादले के बाद नए आदेश में एसएन साबत को पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी का चार्ज दिया है. साथ ही आईपीएस अधिकारी आनंद स्वरूप को एडीजी मुख्यालय का पद दिया गया है. इनके अलावा चौथे आईपीएस अधिकारी डॉ एन रविंदर डीजी अब तक अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय और केजीएसओ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे, अब उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक एवं पुलिस महानिदेशक केजीएसओ का पद दिया गया है.
यह भी पढ़े-
बीजेपी नेता संगीत सोम के विवादित बोल, अखिलेश यादव को बताया बाबर की औलाद