Advertisement

Job: नौकरी लेने गये कैंडिडेट ने अपने बॉस को ही दे दी चुनौती, बोला ये काम करने पर मैं आपको दूंगा 500 डॉलर

नई दिल्ली: हमारे देश में नौकरी (Job) पाने के लिए घूस देना आम बात हैं. क्या आपने सुना है कि नौकरी के लिए किए गए पैसे के ऑफर को कोई मना कर सकता है.जी हां ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें नौकरी का इंटरव्यू देने गए एक कैंडिडेट ने अपने बॉस को नौकरी पर […]

Advertisement
Job: नौकरी लेने गये कैंडिडेट ने अपने बॉस को ही दे दी चुनौती, बोला ये काम करने पर मैं आपको दूंगा 500 डॉलर
  • May 7, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: हमारे देश में नौकरी (Job) पाने के लिए घूस देना आम बात हैं. क्या आपने सुना है कि नौकरी के लिए किए गए पैसे के ऑफर को कोई मना कर सकता है.जी हां ऐसा एक मामला सामने आया है जिसमें नौकरी का इंटरव्यू देने गए एक कैंडिडेट ने अपने बॉस को नौकरी पर रखने के लिए पैसे देने का ऑफर किया.सॉफ्टवेयर कंपनी विंगिफ़ी (Wingify) के पारस चोपड़ा को कैंडिडेट ने ये ऑफर पेश किया जिसको उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ शेयर किया. जिसको बहुत पसंद किया जा रहा है.

कैंडिडेट ने कंपनी मालिक को दिया चैलेंज

सोशल मीडिया पर पारस टोपड़ा के द्वारा किए गए पोस्ट के मुताबिक जिसमें लिखा है कि, “मैं आपको नौकरी (Job) पर रखने के लिए $500 का भुगतान करूंगा.” जिसमें उन्होंने कैंडिडेट से प्राप्त मैसेज को शेयर किया, पारस चोपड़ा ने कहा कि वह निश्चित रुप से पैसे नहीं लेंगे, लेकिन फिर कैंडिडेट के इस पिच से वह बहुत ज्यादा इम्प्रेस हैं. पारस चोपड़ा को भेजे मैसेज में में, कैंडिडेट ने कहा कि अगर चोपड़ा उन्हें विंगिफ़ी में काम पर रखते हैं तो वह $500 (लगभग ₹ 41,000) का भुगतान करेंगे. जिसमें कैंडिडेट ने लिखा है कि अगर उन्होंने पहले सप्ताह के भीतर अपनी योग्यता साबित नहीं की, तो चोपड़ा उन्हें नौकरी से निकालने और पैसे रखने के लिए आजाद होंगे.

सर्वश्रेष्ठ साबित नहीं कर पाया तो निकाल देना

पारस चोपड़ा को जो मैसेज कैंडिडेट ने भेजा उसमें में लिखा था कि, ”मैं विंगिफ़ाई में काम करना चाहता हूं. मेरे पास आपके लिए एक अनोखा प्रस्ताव है. नौकरी (Job) पर रखने के लिए मैं आपको 500 डॉलर का दूंगा. इस नौकरी के लिए अगर मैं एक हफ्ते के अंदर खुद को सर्वश्रेष्ठ में से एक साबित नहीं कर पाया तो आप मुझे नौकरी से निकाल सकते हैं और पैसे अपने पास रख सकते हैं.”

सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट किया गया शेयर

पारस चोपड़ा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “इस तरह आप ध्यान आकर्षित करते हैं! (जाहिर तौर पर पैसे नहीं लेंगे लेकिन पिच से बहुत प्रभावित हैं).”इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट मिस्टर चोपड़ा ने एक दिन पहले शेयर किया था. अब तक, इसे 129,000 से अधिक लोगों ने सोशल मीडिया पर देख लिया.

सोशल मीडिया यूजर ने किया रिएक्ट

इस पोस्ट पर लोग मिलीजुली प्रतिक्रिया भी जाहिर कर रहे हैं. जबकि कई लोग कह रहे हैं कि उन्हें ये जॉब (Job) एप्लीकेशन पसंद आया, कई यूजर्दूस बोले कि इस कैंडिडेट एक बुरी मिसाल कायम की है.एक यूजर ने कहा कि यह हमारे देश में वर्तमान में नौकरियों की कमी को दर्शाता है, जहां एक उम्मीदवार को ध्यान आकर्षित करने के लिए रुपए का उल्लेख करना पड़ता है.” एक और यूजर ने लिखा कि ‘यह बहुत खराब पिच है अगर हाइरिंग मैनेजर इससे इंप्रेस होते हैं तो वो और भी खराब है.’

ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस में नौकरी को लेकर किया बड़ा दावा, बोले तीन साल ही होगी नौकरी

Advertisement