असहिष्णुता के बयान पर आमिर साज़िश के शिकार हुए हैं?

असहनशीलता पर जो बहस धीमी पड़ रही थी, उसे आमिर खान के बयान ने भड़का दिया है. संसद के शीत सत्र में विपक्ष ने असहनशीलता को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ सड़कों पर आमिर खान के खिलाफ जनता ने मोर्चा खोल दिया है.

Advertisement
असहिष्णुता के बयान पर आमिर साज़िश के शिकार हुए हैं?

Admin

  • November 25, 2015 3:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. असहनशीलता पर जो बहस धीमी पड़ रही थी, उसे आमिर खान के बयान ने भड़का दिया है. संसद के शीत सत्र में विपक्ष ने असहनशीलता को बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है. दूसरी तरफ सड़कों पर आमिर खान के खिलाफ जनता ने मोर्चा खोल दिया है.
 
आमिर खान पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने की याचिका तक दाखिल हो गई है, जबकि आमिर खान के सपोर्टर कह रहे हैं कि उन्होंने जो कहा, सही कहा. खुद आमिर भी कह रहे हैं कि वे अपने इंटरव्यू पर अटल हैं. आमिर ने विवाद पर सफाई देते हुए कहा है कि उनके इंटरव्यू के बारे में गलतफहमी फैलाई जा रही है. अब ये बड़ी बहस का मुद्दा है कि आमिर की सोच गलत थी, या वे साज़िश के शिकार हुए हैं ?
 
वीडियो पर क्लिक करके देखिए पूरा शो:
 

Tags

Advertisement