Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सिर्फ हीरो-हीरोइन के हाथों में ही क्यों दिखता है Apple, विलेन क्यों नहीं चलाते iPhone?

सिर्फ हीरो-हीरोइन के हाथों में ही क्यों दिखता है Apple, विलेन क्यों नहीं चलाते iPhone?

नई दिल्ली : आज कल एप्पल के प्रोडक्ट्स कौन इस्तेमाल नहीं करना चाहता, आपने शायद उनके प्रोडक्ट्स को फिल्मों में इस्तेमाल होते देखा होगा. बता दें कि कंपनी ये भी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट्स फिल्म और टेलीविजन पर प्रदर्शित हों, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य हो सकता है कि कंपनी नहीं चाहती कि खलनायक […]

Advertisement
iPhone
  • May 7, 2024 12:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : आज कल एप्पल के प्रोडक्ट्स कौन इस्तेमाल नहीं करना चाहता, आपने शायद उनके प्रोडक्ट्स को फिल्मों में इस्तेमाल होते देखा होगा. बता दें कि कंपनी ये भी चाहती है कि उसके प्रोडक्ट्स फिल्म और टेलीविजन पर प्रदर्शित हों, लेकिन आपको ये जानकर आश्चर्य हो सकता है कि कंपनी नहीं चाहती कि खलनायक या बुरे लोग उसके उत्पादों का उपयोग फिल्मों या टेलीविजन में करें.

also read

Salman Khan Firing Case: मुंबई पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांचवा आरोपी भी गिरफ्तार

विलेन क्यों नहीं चलाते iPhone?

Apple won't let negative characters use iPhones in movies

iPhones in movies

ख़बरों के मुताबिक एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एप्पल का अपनी ब्रांड इमेज पर काफी नियंत्रण है. कंपनियां तय करती हैं कि उनके उत्पाद टेलीविजन और फिल्मों में कैसे दिखाए जाएं. दरअसल कंपनी नहीं चाहती कि अपराधी उसके उत्पादों का इस्तेमाल करें, और एप्पल का मानना ​​है कि इससे उसकी छवि पर असर पड़ेगा. आपने शायद किसी फिल्म में मुख्य किरदार को मैक का उपयोग करते देखा होगा, लेकिन खलनायक विंडोज पीसी का उपयोग करता है.

फिल्‍मों के लिए निर्देश जारी किया था

Apple की पसंद केवल हीरो हीरोइन, विलेन के हाथ में क्यों नहीं दिखता iPhone

iPhone

बता दें सिर्फ Apple ही ऐसा करती है, बल्कि मर्सिडीज बेंच और कोका-कोला भी अपने ब्रांड को गलियों में नहीं दिखाना चाहते हैं. एक फिल्म में तो निर्देशक को कोक का लेबल हटाना पड़ा था. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में फिल्‍मों के लिए निर्देश जारी किया था कि निगेटिव भूमिका निभाने वाले किरदारों यानि विलेन को आईफोन इस्‍तेमाल करने के लिए न दिया जाए. दरअसल अब तक फिल्‍मों में रोजमर्रा के उपयोग में आने वाली चीजों को दिखाने को लेकर न तो ऐसा कोई नियम है और न ही लाइसेंस लेने की आवश्‍यकता है. साउथ की फिल्मों में कई विलेन आईफोन या Apple के किसी दूसरे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते नजर आ जाते हैं.

also read

आपके दिलों को छू लेगा ऑटो ड्राइवर का ये VIDEO, लोग बोले – ‘ऐसे इंसान अभी भी जिंदा है’

Advertisement