भारत में सबसे आखिर में सूरज कहां डूबता है?

भारत में सबसे पहले अरुणाचल प्रदेश में सूर्योदय होता है.

अरुणाचल प्रदेश की डोंग शहर में सूरज की पहले किरण पड़ती हैं, यहां कई बार टूरिस्ट सिर्फ सूर्योदय देखने के लिए आते हैं.

भारत में सबसे पहले सूर्यास्त गुजरात में होता है.

गुजरात के कच्छ जिले में ये जगह है.

इस जगह का नाम गुहार मोती है, यहां सबसे अंत में सूर्यास्त होता है.

यहां शाम के समय सूरज देखने लायक होता है.

भारत में इस जगह सूर्यास्त की वजह से ही जाना जाता है.