Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की हुई मौत, वीडियो देखकर रुक जाएगी आपकी सांसें

120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की हुई मौत, वीडियो देखकर रुक जाएगी आपकी सांसें

मुंबई: आजकल लोगों को रील बनाने का अलग ही शौक चहड़ा हुआ है. कभी-कभी लोग ऐसे जगह पर रील बनाते हैं, जिसके बारे में कभी आप सोच भी नहीं सकते है. वहीं आज हम आपके लिए इसी तरह की स्टोरी लेकर आए है. बता दें कि 120 की ऊंचाई से झील में दो युवकों का […]

Advertisement
120 फीट ऊंचाई से झील में कूदे 2 युवक, एक की हुई मौत, वीडियो देखकर रुक जाएगी आपकी सांसें
  • May 6, 2024 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: आजकल लोगों को रील बनाने का अलग ही शौक चहड़ा हुआ है. कभी-कभी लोग ऐसे जगह पर रील बनाते हैं, जिसके बारे में कभी आप सोच भी नहीं सकते है. वहीं आज हम आपके लिए इसी तरह की स्टोरी लेकर आए है. बता दें कि 120 की ऊंचाई से झील में दो युवकों का छलांग लगाने का वीडियो सामने आया है. वहीं दो में से एक हालत गंभीर बताई जा रही है.

 

मामला महाराष्ट्र के पालघर का है

 

इतनी ऊंचाई से बह रहे झरने के ऊपर से झील में छलांग लगाने का वीडियो देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. दरअसल मामला महाराष्ट्र के पालघर का है. जहां तीन दोस्त जव्हार इलाके के मशहूर दाभोसा झरने पर पिकनिक मनाने के लिए गए हुए थें. इस दौरान झील में नहाने के लिए दोनों दोस्त उतरते हैं, लेकिन दो युवक ऊपर पहाड़ पर चढ़ जाते हैं और झरने के मुहाने के पास खड़े होकर झील में छलांग लगा देते हैं. वहीं ये सब देख रहा एक दोस्त उनका वीडियो बना लेता है. लेकिन करीब 120 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने के बाद उनका सिर पत्थरों से टकरा जाता है. रविवार करीब दो बजे की घटना बताई जा रही है. वहीं युवको का छलांग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 

 

 

 

दो युवक छलांग लगाते है

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मरने वाले की पहचान माज के रूप में की गई है. वहीं जोएब की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि तीनों दोस्त मुम्बई की मीरा रोड पर कश्मीर इलाके के रहने वाले हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दो युवक जहां से झरना बह रहा है, उस ऊंचाई पर जाते है और देखते ही देखते छलांग लगा देते हैं. वीडियो में आप ये भी देख सकते है दोनों युवक जब बाहर नहीं निकलता है तो, वहां पर खड़ा युवक उन्हें देखने के लिए आता है. इतनी देर में जोएब तैरकर पानी से बाहर निकलता है और पत्थर पर आकर बैठ जाता है. जबकि माज शेख निकल नहीं पाता है. वीडियो बनाने वाला युवक जोएब से पूछता है कि माज कहा है तो वह कुछ नहीं बता पाता है, लेकिन उसकी तबियत बिगड़ने लगती है, वहीं युवक माज को खोजता रहता है.

 

 

Two youths jumped into the lake

Two youths jumped into the lake

 

 

जोएब की हालत गंभीर है

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों युवक किसी तरह से माज को बाहर निकालते है और उसे अस्पताल ले जाते है, लेकिन माज तब-तक दम तोड़ चुका होता है. वहीं जोएब की हालत देखकर डॉक्टर उसे एडमिट कर लेते है और उसे वेंटिलेटर पर रखा जाता है. बता दें कि जोएब के सिर में चोट लगी है और शरीर के कई अंगों में पानी आ चुका है. वहीं पुलिस वीडियो बनाने वाले युवक से पूछताछ कर रही है. मृतक के परिवार वालों के बयान भी लिए जा चुके है और मामले में कार्रवाई की जा रही है.

 

ये भी पढ़ें: हवाई जहाज में चढ़ने से पहले शख्स को पुलिस ने पकड़ा, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: दूल्हे के सामने नाची सपना चौधरी, वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement