Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Madhya Pradesh: जबलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की हुई मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

Madhya Pradesh: जबलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की हुई मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज एक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज भगाने के चक्कर में ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया और वह पलट गया. इसमें पांच बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. यह हादसा मध्य प्रदेश […]

Advertisement
Madhya Pradesh: जबलपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की हुई मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
  • May 6, 2024 4:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज एक सड़क हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज भगाने के चक्कर में ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया और वह पलट गया. इसमें पांच बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं.

यह हादसा मध्य प्रदेश के जबलपुर के चरगवां थाने के तिनेटा गांव के पास हुआ है. इसी गांव के रहने वाले सभी बच्चे बताया जा रहा हैं. इस मामले में जबलपुर प्रशासन ने मृतक बच्चों के परिवार को पचास हजार रुपया सहायता राशि देने का ऐलान किया है, साथ ही घायलों के लिए दस हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

वहीं मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की मृत्यु हो गई और कुछ घायल हुए हैं. मृतक बच्चों के परिवारों को सहायता के रूम में दो-दो लाख की राशि दी जाएगी. महेंद्र बागरी जो ड्युटी के दौरान कल शहीद हो गए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

जान गंवाने वाले बच्चों के नाम

धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर (18)
देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े (15)
राजवीर पिता लखनलाल गौंड (13)
अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे (12)
लकी पिता लोचन मरकाम (10)

यह भी पढ़ें-

Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

Advertisement