दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जूटी पुलिस

गांधीनगर: गुजरात के अहमदाबाद के कई स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस जांच कर रही है. गुजरात में लोकसभा चुनाव के बीच स्कूल में बम की धमकी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. यहां तीसरे चरण के लिए कल वोट डाले […]

Advertisement
दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जूटी पुलिस

Deonandan Mandal

  • May 6, 2024 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

गांधीनगर: गुजरात के अहमदाबाद के कई स्कूलों को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस जांच कर रही है. गुजरात में लोकसभा चुनाव के बीच स्कूल में बम की धमकी को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है. यहां तीसरे चरण के लिए कल वोट डाले जाएंगे. ईमेल रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. वहीं पुलिस इसकी जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि धमकी रूसी मेल आईडी से दी गई है.

आपको बता दें कि चांदखेड़ा के केंद्रीय विद्यालय और घाटलोदिया के आनंद निकेतन को धमकी भरे ईमेल मिले हैं. धमकी मिलने के बाद पुलिस की टीम पहुंची और जांच शुरू कर दी. शाहीबाग में आर्मी कैंटोनमेंट स्कूल, घाटलोदिया में अमृता स्कूल और चांदखेड़ा में केंद्रीय विद्यालय को भी धमकी भरे ईमेल मिले है. क्राइम ब्रांच और साइबर क्राइम ने जांच शुरू कर दी है. इस संबंध में साइबर क्राइम ने बताया कि छह से सात स्कूलों को धमकी भरा ईमेल सुबह 8 से 9 बजे के बीच मिला है. धमकी भरे ईमेल विदेशी है.

वहीं पीएसआई बम निरोधक दस्ते के अधिकारी बी यादव ने इस संबंध में बताया कि अभी तक अहमदाबाद के स्कूलों में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. स्थिति नियंत्रण है और घबराने की कोई बात नहीं हैं. अहमदाबाद के कई स्कूलों में तलाशी पूरी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस अलर्ट मोड पर है.

यह भी पढ़ें-

Hardeep Nijjar killing: कनाडा पुलिस द्वारा 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर बोले एस जयशंकर, जानें क्या कहा?

Advertisement