Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • असली सांप की पूजा कर रहा था परिवार, और फिर ऐसा हुआ की रह गए सब दंग

असली सांप की पूजा कर रहा था परिवार, और फिर ऐसा हुआ की रह गए सब दंग

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। इसमें पंडितजी को घर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है। अब आप कहेंगे इसमें क्या खास है. दरअसल थाली में असली सांप बैठा है और कपल उसकी पूजा कर रहा है. इस […]

Advertisement
असली सांप की पूजा कर रहा था परिवार, और फिर ऐसा हुआ की रह गए सब दंग
  • May 6, 2024 2:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्लीः सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई हैं। इसमें पंडितजी को घर में पूजा करते हुए देखा जा सकता है। अब आप कहेंगे इसमें क्या खास है. दरअसल थाली में असली सांप बैठा है और कपल उसकी पूजा कर रहा है. इस वक्त सांप एक शख्स पर हमला करता हुआ भी नजर आ रहा है. अब इस क्लिप को देखकर लोग कह रहे हैं- ‘कोई इन्हें 21 तोपों की सलामी दो भाई.’

वीडियो वायरल

 

इस वीडियो में पंडित जी रुद्राभिषेक करवाते नजर आ रहे हैं. पुरुष और महिला बैठकर प्रार्थना कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया यूजर्स एक थाली में असली किंग कोबरा को उसका फन खुला देखकर हैरान रह गए। इस वीडियो में पूजा के दौरान एक शख्स पर सांप हमला कर देता है. हालाँकि, आश्चर्य की बात यह है कि इस जोड़े ने बाद में भी पूजा करना जारी रखा। कोबरा के फुंफकारने के दौरान महिला के चेहरे के भाव देखने लायक हैं.

यूजर्स ने दिया जमकर रिएक्शन

यह अद्भुत वीडियो इंस्टाग्राम पर omkar_sanatanii द्वारा पोस्ट किया गया है। एक यूजर ने एक लंबा कैप्शन शेयर किया कि नाग देवता और महादेव की पूजा का विशेष महत्व है क्योंकि पौराणिक कथाओं में उनके बीच अच्छा रिश्ता है। हालांकि, इस वीडियो पोस्ट में लोग अलग-अलग बातें कह रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ऐसी पूजा करने वालों को 21 तोपों की सलामी देनी चाहिए. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, अब दुर्गा पूजा में शेर लेकर आना. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, इसने डस लिया तो अगली पूजा तुम्हारी होगी. एक और यूजर ने लिखा है, इसे देखने के बाद बाकी पंडित यह जरूर सोच रहे होंगे कि कॉम्पिटिशन बहुत टफ हो गया है.

यह भी पढ़ें –

CISCE Result 2024: आईसीएसई ने जारी किया 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, लड़कियों ने दिखाया दम

 

Advertisement