नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लैंडी पर्रागा गोयब्यूरो की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. वह महज 23 साल की थीं और इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहती थीं. उनको इंस्टाग्राम पर 173,000 लोग फॉलो करते थे. न्यूज मीडिया की जानकारी के मुताबिक लैंडी पर्रागा गोयब्यूरो पर हमला उस वक्त हुआ जब वह […]
नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लैंडी पर्रागा गोयब्यूरो की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई. वह महज 23 साल की थीं और इंस्टाग्राम (Instagram) पर काफी एक्टिव रहती थीं. उनको इंस्टाग्राम पर 173,000 लोग फॉलो करते थे. न्यूज मीडिया की जानकारी के मुताबिक लैंडी पर्रागा गोयब्यूरो पर हमला उस वक्त हुआ जब वह रेस्तरां में खाना खा रही थीं. रिपोर्ट के मुताबिक गोयब्यूरो ने रेस्तरां पहुंचने के बाद वहां से सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और अपनी लोकेशन को भी पोस्ट में बता दिया था. इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की गई लोकेशन की वजह से हमलावरों को उनकी जानकारी मिल गई और उन्होंने वहां पहुंच कर उनको गोली मार कर हत्या कर दी.
इंस्टाग्राम (Instagram) इंफ्लुएंसर को गोली मारने की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी. जिसमें दो हमलावर गोयब्यूरो के पास बातचीत करते हुए आते दिखाई देते हैं उसके बाद फिर अचानक से उन पर गोली चला देते हैं. गोली चलाने के बाद ही हमलावर मौके से फरार हो जाते हैं. अभी तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस मामले की जांच पुलिस चौतरफा कर रही है.
अपने ऊपर हुए हमले से पहले ब्यूटी क्वीन ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपने 173,000 फॉलोअर्स के साथ दोपहर के खाने की एक तस्वीर शेयर की थी. इस मामले की जांच कर रही टीम के जांचकर्ताओं ने बताया कि बंदूकधारियों को पोस्ट से उसके स्थान के बारे में जानकारी मिली. गोयब्यूरो की हत्या के पीछे का मकसद क्या था. पुलिस के द्वारा की जा रही जांच में अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गोयब्यूरो की एक कुख्यात गैंगस्टर से दोस्ती थी. गोयब्यूरो की हत्या के बारे में अफवाह फैली हैं कि हत्या ड्रग माफिया की विधवा द्वारा गराई गई हो. ड्रग्स माफिया के साथ गोयब्यूरो का कथित तौर पर संबंध था.
ये भी पढ़ें- Sucide: आपस में हुई तकरार के बाद यूट्यूबर जोड़े ने सातवीं मंजिल से कूदकर दी जान,पुलिस जांच में जुटी