Advertisement

दिल्ली मेट्रो में 16 वर्षीय लड़के संग हुई गंदी हरकत, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएगी

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो कई वजहों से सुर्खियों में रहती है, दिल्ली मेट्रो के अंदर सीट को लेकर कभी लोग झगड़ा करने लगते हैं तो कभी रील बनाने को लेकर. इस बार दिल्ली मेट्रो किसी अलग वजह से सुर्खियों में है. मामला यह है कि एक 16 वर्षीय लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर […]

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में 16 वर्षीय लड़के संग हुई गंदी हरकत, जिसे देखकर आपकी आंखें फटी रह जाएगी
  • May 5, 2024 4:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो कई वजहों से सुर्खियों में रहती है, दिल्ली मेट्रो के अंदर सीट को लेकर कभी लोग झगड़ा करने लगते हैं तो कभी रील बनाने को लेकर. इस बार दिल्ली मेट्रो किसी अलग वजह से सुर्खियों में है. मामला यह है कि एक 16 वर्षीय लड़के ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खौफनाक कहानी बताई है. उसने बताया है कि गंदी हरकत उसके साथ एक अन्य यात्री ने किया. भव्य नाम के एक्स अकाउंट पर कहा गया कि वो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ा था और इस दौरान एक अन्य यात्री ने उसके साथ गंदी हरकत की.

16 वर्षीय लड़के ने पोस्ट में कहा कि इस घटना के बाद से वो काफी डरा हुआ है.16 वर्षीय लड़के द्वारा किए गए पोस्ट अब वायरल हो गया है. उसने पुलिस डिपार्टमेंट को टैग करते हुए लिखा कि दिल्ली मेट्रो में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मेरा शोषण हुआ है. मैं 16 साल का लड़का हूं और मेट्रो में अकेला यात्रा कर रहा था. लोगों ने मुझे दिल्ली पुलिस को टैग करते हुए पोस्ट करने को कहा, इसलिए मैं ये कर रहा हूं.

https://twitter.com/bhavyeah88/status/1786449158632812966?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1786449158632812966%7Ctwgr%5E85e520d223c025d7de1798f4fb733a92993d2790%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fdelhi-metro-16-year-old-boy-social-media-post-viral-alleges-sexual-assault-at-rajeev-chauk-metro-station-tstsh-1937884-2024-05-05

भव्य ने अपने अगले ट्वीट्स में अपनी आपबीती बताई और कहा कि कैसे मेट्रो स्टेशन के एक गार्ड ने उसे दूसरी मेट्रो में चढ़ने के लिए सहायता की. 16 वर्षीय लड़के ने दावा किया कि शोषण के बाद वो स्तब्ध हो गया था. उसने बताया कि एक शख्स ने उसके साथ गंदी हरकत की. उसने पोस्ट में आगे बताया कि मैं डर के मारे कांप रहा था, इस दौरान मेने उसने बहस करने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

यह भी पढ़े-

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल

Advertisement