चेहरे और पूरे बदन पर उगे हैं लंबे-लंबे बाल, आखिर क्या है वजह, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर की तस्वीर

नई दिल्ली: दुनिया में तरह-तरह के लोग देखने को मिल जाएंगे. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग रहते है जो नॉर्मल लोगों से बिल्कुल अलग रहते हैं. वहीं अब हम आपको एक मेक्सिको के रहने वाले परिवार से रुबरु कराते है. इस परिवार की जो गिनती आती है, वो दुनिया के सबसे अजीबोगरीब परिवार में […]

Advertisement
चेहरे और पूरे बदन पर उगे हैं लंबे-लंबे बाल, आखिर क्या है वजह, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने शेयर की तस्वीर

Zohaib Naseem

  • May 5, 2024 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली: दुनिया में तरह-तरह के लोग देखने को मिल जाएंगे. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी लोग रहते है जो नॉर्मल लोगों से बिल्कुल अलग रहते हैं. वहीं अब हम आपको एक मेक्सिको के रहने वाले परिवार से रुबरु कराते है. इस परिवार की जो गिनती आती है, वो दुनिया के सबसे अजीबोगरीब परिवार में आती है. बता दें कि इस परिवार में कुल 19 लोग हैं, जिनमें से चार ऐसे लोग है जिनके चेहरे पर लंबे और घने बाल हैं. वहीं अगर आप उनके चेहरे को देखेंगे तो आपको उनके चेहरे पर बाल ही बाल नजर आएंगे.

 

 

शरीर पर बाल ही बाल है

 

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है कि एक ही परिवार के लोगों के शरीर पर इतने बाल कैसे आ गए. तो आपको बता दें कि इस परिवार के चारों लोग हाइपरट्रिचोसिस नाम का दुर्लभ बीमारी हैं. जिनके चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर बाल ही बाल हैं. वहीं परिवार के जो चोरों लोग इस बीमारी से दुलर्भ है, उनका नाम  विक्टर लैरी गोमेज, गेब्रियल डैनी रामोस गोमेज, लुइसा लिलिया डी लीरा एसेव्स और जीसस मैनुअल फजार्डो एसेव्स है.

 

 

 

 

98 फीसदी हिस्सों पर बाल

 

विक्टर लैरी गोमेज और गेब्रियल डैनी रामोस गोमेज एक मैक्सिकन नेश्नल सर्कस में पर्दरश करते हैं. परिवार के सभी लोगों ने CGH के लिए जिम्मेदार जीन के विश्लेषण में वैज्ञानिकों की सहायता किया है और परिणामस्वरुप, एक्स क्रोमोसोम की लंबी भुजा से कई मार्करों के साथ जुड़ाव के महत्वपूर्ण सबूत भी मिले है. इस बीमारी से जूझ रहें परिवार की महिलाओं के शरीर पर थोड़े-थोड़े बाल भी उगे हैं, जबकि पुरुषों के शरीर के लगभग 98 फीसदी हिस्सों पर घने बाल है. बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने इस परिवार का नाम अपने किताब में दर्ज कर लिया है. वहीं गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, रामोस-गोमेज परिवार की पांच पीढ़ियां जन्म से ही इस हाइपरट्रिचोसिस नामक बीमारी से जूझ रही हैं.

 

 

ये भी पढ़ें: जीजा के जूते चुराने की कोशिश, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी, वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें: मेट्रो में भिड़ गए कपल, लड़के पर टूट पड़ी लड़की, वीडियो हुआ वायरल

 

Advertisement