Advertisement

मजे से टेबल चेयर पर बैठकर खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे आप

नई दिल्ली: कहते हैं कि इंसान पहले बंदर हुआ करते थे और फिर धीरे-धीरे उनके शरीर में परिवर्तन हुआ. आपने भी कई बार बंदरों को इंसानों की नकल करते देखा होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर हूबहू इंसानों की तरह बैठकर प्लेट में खाना खा रहा है. पूरे तहजीब के साथ वह […]

Advertisement
मजे से टेबल चेयर पर बैठकर खाना खाता दिखा बंदर, वीडियो देखकर हैरान हो जाएंगे आप
  • May 5, 2024 3:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: कहते हैं कि इंसान पहले बंदर हुआ करते थे और फिर धीरे-धीरे उनके शरीर में परिवर्तन हुआ. आपने भी कई बार बंदरों को इंसानों की नकल करते देखा होगा. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदर हूबहू इंसानों की तरह बैठकर प्लेट में खाना खा रहा है. पूरे तहजीब के साथ वह प्लेट से उठा-उठा कर खाना खाता है. इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं.

बंदर की नवाबी

15 सेकंड वाले इस वीडियो को “chalobiharghume” नाम के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर साझा किया गया है. इस वीडियो में एक बंदर बड़े ही आराम से एक कुर्सी पर बैठकर प्लेट में परोसे खाना का मजा ले रहा है. प्लेट में चावल, दाल और सब्जी परोसा हुआ है. इसके अलावा एक कटोरी में दही भी रखी है. बंदर बड़े ही आराम से कभी दाल तो कभी चावल खाता दिखता है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि ऐसा लगता है शायद बंदर किसी और के लिए परोसे गए खाना का मजा ले रहा है.

मजेदार कमेंट्स

इस वीडियो पर एक लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और इसे कई मिलियन बार देखा गया है. इस वीडियो ने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी का भी ध्यान खींचा. उन्होंने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि अब एक दो आम मिल जाते तो मजा ही आ जाता. एक अन्य यूजर ने लिखा कि एक-दो रोटी और ले लो. दूसरे यूजर ने लिखा कि मुझसे बेहतर उसके टेबल मैनर्स हैं.

यह भी पढ़े-

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल

Advertisement