Advertisement
  • होम
  • टेक
  • सरकार ने Google Chrome के इन यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, करें ये काम

सरकार ने Google Chrome के इन यूजर्स के लिए जारी किया अलर्ट, करें ये काम

नई दिल्ली : देश में करोड़ों लोग Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की एक बड़ी चेतावनी आपकी नींद उड़ा सकती है. बता दें कि सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome के कुछ वर्जन में कई कमजोरियां खोजी हैं, […]

Advertisement
Google Chrome
  • May 5, 2024 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली : देश में करोड़ों लोग Google Chrome का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं तो सरकार की एक बड़ी चेतावनी आपकी नींद उड़ा सकती है. बता दें कि सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने Google Chrome के कुछ वर्जन में कई कमजोरियां खोजी हैं, और इस संबंध में सरकार ने बेहद गंभीर चेतावनी जारी की है.

सावधान! सरकार ने जारी किया अलर्ट, Google Chrome यूजर्स को तुरंत करना होगा ये  काम

Google Chrome

Google Chrome में इस डेटा का उठा सकते हैं फायदा

बता दें कि Google Chrome में ये कमजोरियां हैकर्स को अपने तरीके से मनमाना कोड उत्पन्न करने की अनुमति देती हैं. इससे गोपनीय जानकारी प्राप्त करने या सिस्टम प्रतिबंधों को बायपास करने के लिए सेवा से इनकार (DoS) हो सकता है. दरसअल इस रिपोर्ट की निरंतरता में कहा गया है कि हैकर्स आपके डेटा तक पहुंचने के लिए Google Chrome में इस डेटा का फायदा उठा सकते हैं.

also read

महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन नेताओं का नाम शामिल

इसके अतिरिक्त, संवेदनशील डेटा दर्ज करने से वित्तीय जानकारी चोरी हो सकती है. ख़बरों के मुताबिक ये प्रभाव विंडोज और मैक के लिए 124.0.6357.78/.79 से पहले के गूगल क्रोम वर्जन और लाइनेक्स का 124.0.6367.78 से पहले के क्रोम वर्जन पर इसका प्रभाव देखा जा सकता है.

Ein Sneak Peek für den Browser: Google

Chrome-Feature

सेफ रखने के लिए करें ये काम

CERT-In गूगल क्रोम यूजर्स को फटाफट गूगल क्रोम अपडेट करने की सलाह दी है. हालांकि हैकर्स के किसी भी खतरे से बचने के लिए अपने क्रोम ब्राउजर को अपडेट रखें. बता दें कि यूजर्स खुद भी क्रोम को अपडेट कर सकते हैं.

1 . सबसे पहले गूगल क्रोम को खोलें.
2 . ऊपर की ओर दाई तरफ दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें.
3 . मेन्यू से हेल्प चुनें.
4 . अब सबमेन्यू से अबाउट गूगल क्रोम चुनें.
5 . इसके बाद गूगल क्रोम ऑटोमेटिकली अपडेट चेक करेगा, अगर कोई अपडेट होगा तो अपडेट शुरू हो जाएगा.
6 . अपडेट पूरा होने के बाद गूगल क्रोम के नए वर्जन को रिलॉन्च करें.
7 . अगर आप स्मार्टफोन में गूगल क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं.

also read

AC : कार में अधिक एसी का उपयोग करने से माइलेज पर असर पड़ता है, जानें डिटेल्स

Advertisement