Advertisement

Hema Malini: इस वजह से 44 साल बाद फिर हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र से रचाई शादी, घर का कोई भी मेंबर नहीं आया नजर

मुंबई: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने साल गिरह के मौके पर दोनों ने दोबारा एक दूसरे का साथ देने की कस्में खाईं. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में वह दोनों पीले कपड़ों में वर माला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वह दोनों अपनी 44वीं साल […]

Advertisement
Hema Malini: इस वजह से 44 साल बाद फिर हेमा मालिनी ने धर्मेन्द्र से रचाई शादी, घर का कोई भी मेंबर नहीं आया नजर
  • May 4, 2024 5:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) ने अपने साल गिरह के मौके पर दोनों ने दोबारा एक दूसरे का साथ देने की कस्में खाईं. जिसका फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो में वह दोनों पीले कपड़ों में वर माला पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. वह दोनों अपनी 44वीं साल गिरह को सेलिब्रेट कर रहे हैं. जिसकी तस्वीरों को उन्होंने शेयर भी किया. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह इससे ज्यादा अपनी जिंदगी में और क्या चाह सकती थीं. हेमा की शादी के वक्त भी धर्मेंन्द्र के बच्चे शनि बॉबी आदि कोई भी शामिल नहीं हुए थे आज 44 साल बाद जब दोनों ने अपनी शादी की सालगिरह को सेलिब्रेट किया तब भी परिवार का कोई भी सदस्य इसका हिस्सा नहीं बन सका.

धर्मेंन्द्र और हेमा की सालगिरह में बच्चे नहीं हुए शामिल

सोर्से के जरिए ये बात पता चली है कि “देओल परिवार में अब स्थिति बदल गई है आज सनी और बॉबी का हेमा मालिनी (Hema Malini) और बहनों ईशा और अहाना देओल के साथ काफी अच्छा रिश्ता है. हेमा और धर्मेन्द्र ने एक साथ खुशी-खुशी गदर 2 की सक्सेस पार्टी में एक साथ तस्वीरें खिंचवाईं. 2 मई की शाम को धर्मेन्द्र और हेमा अपनी 44वीं सालगिरह मना रहे थे.उनकी इस सालगिरह की पार्टी में सनी शामिल नहीं हुए क्योंकि दोनों शहर से बाहर हैं. धर्मेंन्द्र के छोटे बेटे बॉबी इस समय इटली में हैं और उनके बड़े भाई सनी एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ अपनी फिल्म लाहौर 1947 के एक अहम सीन की शूटिंग में बिजी हैं.

ईशा ने इन तस्वीरों को अपने अकाउंट पर किया शेयर

मीडिया के एक सोर्स के मुताबिक “सनी और बॉबी हेमा मालिनी (Hema Malini) और उनकी बहनों से मिलने आते रहते हैं लेकिन मीडिया में उनकी लगातार होने वाली चर्चा को पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वे अपनी प्राईवेसी को लेकर बहुत संवेदनशील हैं” ईशा ने अपने माता-पिता धर्मेंद्र और हेमा की 44वीं सालगिरह की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर अपने प्यार को जाहिर किया.

ये भी पढ़ें- कंगना रनौत ने मंच पर भरतनाट्यम करते हुए ’20 वर्षीय हेमा मालिनी’ का वीडियो शेयर करते हुए ये लिखा?

Advertisement