दिल्ली: आपने वो गाना तो सुना ही होगा, घूंघट में चांद होगा आंचल में चांदनी, चुपके से देखेगी की साजन को सजनी… जी हां.. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज मैं आपके लिए स्टोरी लेकर आया हूं वो इसी तरह की है. दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से […]
दिल्ली: आपने वो गाना तो सुना ही होगा, घूंघट में चांद होगा आंचल में चांदनी, चुपके से देखेगी की साजन को सजनी… जी हां.. दरअसल मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आज मैं आपके लिए स्टोरी लेकर आया हूं वो इसी तरह की है. दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि वायरल वीडियो में आप देख सकते है कि दूल्हे के कॉस्टयूम में एक शख्स सोफे पर बैठा हुआ दिख रहा है.
वहीं दूल्हा थोड़ी देर बाद दुल्हन का घूंघट उठाता है, लेकिन घूंघट को उठने के बाद उसे मानो तो 746 वार्ड का झटका लगा हो. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उसने घूंघट के अंदर ऐसा क्या देख लिया. बता दूं कि दूल्हे ने घूंघट के अंदर अपनी पत्नी को नहीं बल्कि अपने दोस्त को देखता है. दरअसल, उसके दोस्त ने दुल्हन के कपड़े पहनकर वहां पर बैठ गया था. यह मंजर देखते ही हर कोई हंसने लगता है. जब सब लोग इस मंजर का मजा लेते रहते है तो दूल्हा अपने दोस्त पर गुस्सा होके वहां से जाने लगता है, लेकिन उसका दोस्त उसे जाने नहीं देता है. बता दें कि फ्रैंक का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
यह क्या हो गया 😳😂
ऐसा कौन करता हैं भला,अरमान धरे के धरे रह गये 😂😜 pic.twitter.com/SbMIK6VsDg— Sitaram Meghwanshi (@sr_maths7) May 2, 2024
इस वीडियो को एक्स पर @sr_maths7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. बता दें कि अब तक इस वीडियो को 44 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि फ्रैंक हो गया. तो दूसरे ने लिखा कि ये क्या हो रहा है बेचारे के इमोशन. वहीं तीसरे ने लिखा कि अब ये क्या हुआ.
ये भी पढ़ें: बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, मां बनी रक्षक से भक्षक, वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: नमाज पढ़ते वक़्त हुई आर्मी अफसर की मौत, वीडियो हुआ वायरल