Advertisement

लालू के लाल ने बिहार को अपनी जागीर समझ लिया है… दरभंगा में गरजे पीएम मोदी

PM Narendra Modi In Darbhanga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। जहां उन्होंने दरभंगा में भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने अपना संबोधन मैथिलि में संबोधित करते हुए कहा कि राजा जनक, सीता मैया के पावन मिथिला भूमि के नमन करए छी। इसके बाद उन्होंने भारत […]

Advertisement
लालू के लाल ने बिहार को अपनी जागीर समझ लिया है… दरभंगा में गरजे पीएम मोदी
  • May 4, 2024 3:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

PM Narendra Modi In Darbhanga: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं। जहां उन्होंने दरभंगा में भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया। पीएम ने अपना संबोधन मैथिलि में संबोधित करते हुए कहा कि राजा जनक, सीता मैया के पावन मिथिला भूमि के नमन करए छी। इसके बाद उन्होंने भारत माता की जय और जय श्री राम का उद्घोष किया।

भारत लिखेगा भविष्य

पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही थी तब मैंने कहा था कि अब भारत आने वाले 1000 वर्षों का भविष्य लिखेगा। कई बार इतिहास की एक घटना भी कई शताब्दियों का भाग्य तय कर देती है। चाहे दरभंगा का एयरपोर्ट हो या फिर रेलवे स्टेशन या अमृत भारत ट्रेन। हर तरफ तेजी से काम हो रहा है। दरभंगा AIIMS के निर्माण में हो रही दिक्कतों को भी दूर किया जा रहा है।

शहजादे ने जागीर समझ रखा है

पीएम ने आगे विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे एक शहजादे दिल्ली में है वैसे ही एक शहजादे पटना में हैं। एक शहजादे ने बचपन से पूरे देश को और दूसरे शहजादे ने पूरे बिहार को अपना जागीर समझा है। दोनों का रिपोर्ट कार्ड भी एक जैसा ही है। इनके रिपोर्ट कार्ड में घोटालों और बेलगाम कानून-व्यवस्था के अलावा और कुछ नहीं है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA सरकार बिहार के विकास के लिए दिन-रात काम कर रही है।

तेजस्वी के बयान पर पीएम का पलटवार

पीएम ने तेजस्वी के सनातन और हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर कहा कि मैंने जबसे कांग्रेस, RJD के इरादों को बेनकाब किया है ये लोग बौखला गए हैं। अब RJD ने यह गिनना शुरू कर दिया है कि सेना में कौन हिंदू है, कौन मुसलमान है। देश की रक्षा के लिए जो सीने पर गोली खाता है वह पहले भारतीय होता है और यह RJD के लोग उसे हिंदू-मुसलमान की नजर से देखते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या अब्दुल हमीद जी को हम सिर्फ इसलिए याद करते हैं कि वे मुसलमान थे?

चुनाव घोषणा के बाद 5 वीं बार दौरा

4 अप्रैल जमुई
7 अप्रैल नवादा
16 अप्रैल गया
26 अप्रैल अररिया और मुंगेर

इन सीटों पर रहेगी नजर

समस्तीपुर
उजियारपुर
मुजफ्फरपुर
मधुबनी
दरभंगा

इन क्षेत्रों में वोटरों की संख्या

दरभंगा में वोटरों की कुल संख्या- 17 लाख 74 हजार 289
मुजफ्फरपुर में वोटरों की कुल संख्या- 17 लाख 11 हजार 892
झंझारपुर में वोटरों की कुल संख्या- 32 लाख 792 हजार
उजियारपुर में वोटरों की कुल संख्या- 15 लाख 69 हजार 392
समस्तीपुर में वोटरों की कुल संख्या- 16 लाख 79 हजार 30
मधुबनी में वोटरों की कुल संख्या- 30 लाख 14 हजार 211

Advertisement