Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Meenakshi Seshadri: ‘बिन साजन झूला झूलूं’ गाने पर 32 साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने किया डांस, लोग बोले लगता ही नहीं 60 साल की हैं दामिनी

Meenakshi Seshadri: ‘बिन साजन झूला झूलूं’ गाने पर 32 साल बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने किया डांस, लोग बोले लगता ही नहीं 60 साल की हैं दामिनी

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह साल 1992 में बनी अपनी हिट फिल्म दामिनी के गाने ‘बिन साजन झूला झूलूं’ पर डांस करती हुई नजर आ रहीं हैं. एक्ट्रेस की ये वीडियो उनके किसी फैन ने बनाई है. […]

Advertisement
  • May 4, 2024 4:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड की पुरानी एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह साल 1992 में बनी अपनी हिट फिल्म दामिनी के गाने ‘बिन साजन झूला झूलूं’ पर डांस करती हुई नजर आ रहीं हैं. एक्ट्रेस की ये वीडियो उनके किसी फैन ने बनाई है. इस वीडियो में उनकी दो वीडियो को एड किया गया है जिसमें एक उनकी पुरानी वीडियो एक नयी वीडियो है.सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में आप उनके एक्सप्रेशन और अंदाज में कुछ भी फर्क नहीं कर पाएंगे. अपने नये वीडियो में मीनाक्षी ने अपने पुराने डांस को इस तरह कॉपी किया कि एक एक स्टेप हूबहू पहले जैसे लग रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वह अपने पुराने स्टेप्स को भूल ही नहीं पाईं हो.

मीनाक्षी ने अपने पुराने गाने पर किया डांस

मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) के इस वीडियो को फरवरी के महीने में शेयर किया गया था. इस वीडियो को उनके किसी फैन पेज के द्वारा बनाया गया था.उनका यह वीडियो इतना वायरल हुआ कि शायद ही कोई ऐसा हो जिसने इंटरनेट पर इस वीडियो को ना देखा हो. इंटरनेट यूजर्स मीनाक्षी के अंदाज को देखकर बहुत ज्यादा इम्प्रेस हो रहे हैं. जबकि बहुत से तो ऐसे भी हैं जो यह विश्वास ही नहीं कर पा रहे हैं कि यह मीनाक्षी ही हैं. उनके एक फैन पेज की तरफ से लिखा गया जब आप शादी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर चली गईं थीं तब से आप कोई भी वीडियो नहीं डाला.आप तो माधुरी की टक्कर की थीं. जबकि दूसरे फैन ने बोला, मेरी स्कूल की प्रिंसिपल ऐसी ही दिखती थीं. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा कि, ऋषि कपूर होते तो इस गाने में और ज्यादा चार चांद लग जाते.

सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो को करती रहती हैं शेयर

एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके 299 हजार फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर ही अपनी इंस्टाग्राम के फॉलोवर्स के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. जबकि फिल्मी पर्दे से वो काफी दूर हैं.

ये भी पढ़ें- Amrapali Dubey : भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे ने कार में किया ऐसा काम, देखकर आप हो जाएंगे हैरान

Advertisement