कहां रहना पसंद करते हैं बिलेनियर, देखें टॉप 10 शहर
जहां सबसे ज्यादा अरबपतियों का घर है. इसमें पहले पायदान पर अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर (New York City) काबिज है.
अमीर शहरों की टॉप-10 लिस्ट में दो भारतीय शहरों मुंबई और दिल्ली को स्थान दिया गया है.
न्यूयॉर्क (New York)
अमेरिका की न्यूयॉर्क सिटी में 119 अरबपति हैं. ये दुनिया का सबसे धनी और सबसे ज्यादा अमीरों वाला शहर है.
लंदन (London)
ब्रिटेन की राजधानी में लंदन में अरबपतियों की संख्या 97 है. ये अरबपतियों की तादाद के मामले में लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज है.
मुंबई (Mumbai)
भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में 92 अरबपति हैं. यह शहर इस सूची में तीसरे पायदान पर है.
बीजिंग (Beijing)
चीन की आधिकारिक राजधानी बीजिंग में 91 अरबपति हैं. बीजिंग दुनिया की कई बड़ी कंपनियों का बेस भी है.
शंघाई (Shanghai)
चीन की वित्तीय राजधानी के रूप में माने जाने वाले शंघाई शहर में 87 अरबपति रहते हैं.
शेनझेन (Shenzhen)
चीन के शेनझेन शहर में भी बहुत सारे अरबपति रहते हैं. यहां रहने वाले अरबपतियों की संख्या 84 है और लिस्ट में छठे पायदान पर है.
हांगकांग (Hong Kong)हांगकांग में 67 अरबपति रहते हैं और वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट में हांगकांग का नंबर सातवां है.
मॉस्को (Moscow)
रूस की राजधानी मॉस्को में 59 अरबपति रहते हैं. यह शहर इस सूची में आठवें पायदान पर है.
दिल्ली (Delhi)भारत की राजधानी दिल्ली में 57अरबपति हैं. यह शहर इस सूची में नौवें नंबर पर है.
सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) 52
अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सैन फ्रांसिस्को 52 अरबपति रहते हैं और वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स की लिस्ट में इसका नंबर दसवां है.