लखनऊ. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के असहिष्णुता बयान पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव उनका साथ देने के लिए खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा कि इतने बड़े अभिनेता ने कुछ ऐसा कहा है तो सरकार का सुनना चाहिए. सरकार को ये जानने की कोशिश करनी चाहिए कि उनको किस बात का दुख पहुंचा है और उसके पीछे की वजह क्या है ?
मुलायम ने कहा, ‘आमिर को कहीं न कहीं चोट जरूर लगी है इसलिए उन्होंने ऐसा कहा है, सरकार को इस बात की तरफ ध्यान देना चाहिए. आजम के मुद्दे को तो आप लोग खूब उछालते हैं, आमिर के मुद्दे को भी उठाइए.’ मुलायम ने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार को राष्ट्र विरोधी कहने की बजाए लोगों की समस्या सुननी चाहिए.
बता दें कि पत्रकारिता के क्षेत्र में दिए जाने वाले रामनाथ गोयनका अवॉर्ड समारोह में देश में बिगड़ते माहौल पर बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने कहा है कि मेरी पत्नी किरण राव भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं और वे इसकी वजह से देश छोड़ना चाहती हैं.