भारत में तवायफ बनने के लिए पूरी करनी पड़ती थी ये 3 रस्म
बॉलीवुड में तवायफों की जिंदगी पर कई फ़िल्में बनाई गई है। जिसमें मीना कुमारी, रेखा जैसी अभिनेत्रियों ने अभिनय किया था।
पाकीजा और उमराव जान जैसी फिल्मों को आज भी लोग देखना पसंद करते हैं।
हाल ही में हीरामंडी वेब सीरीज रिलीज हुई है, जिसमें असल में तवायफों की जिंदगी कैसी होती थी दिखाई गई है।
हीरामंडी में दिखाए गए सीन के मुताबिक कोई आम लड़की तवायफ नहीं बन सकती।
तवायफ बनने के लिए उन्हें 3 रस्मों को पूरा करना पड़ता था।
पहली रस्म होती थी अंगिया यानी ब्रा पहनाने की रस्म।
दूसरी रस्म होती थी मिस्सी, जिसमें आयरन व कॉपर सल्फेट पाउडर से लड़की के दांत और मसूड़े काले कर दिए जाते थे।
तीसरी और अहम रस्म होती थी नथ उतराई की। इसमें कुंवारी लड़की की बोली लगाई जाती थी।
नथ उतराई के बाद लड़की कुंवारी नहीं रहती थी। उसके बाद अभी नाथ नहीं पहनती थी।