Advertisement

गुरुग्राम के बंजारा मार्केट में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 53 में स्थित बंजारा मार्केट की झुग्गियों में आज यानी तीन मई को अचानक भीषण आग लग गई. इसमें 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. 150 से अधिक गैस सिलेंडर फटे, जिससे आग विकराल रूप धार ली. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह खाना बनाते […]

Advertisement
गुरुग्राम के बंजारा मार्केट में लगी भीषण आग, 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक
  • May 3, 2024 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

चंडीगढ़: हरियाणा के गुरुग्राम सेक्टर 53 में स्थित बंजारा मार्केट की झुग्गियों में आज यानी तीन मई को अचानक भीषण आग लग गई. इसमें 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. 150 से अधिक गैस सिलेंडर फटे, जिससे आग विकराल रूप धार ली. बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह खाना बनाते समय गैस लीक हो गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ.

इस आग को बुझाने में 5 घंटे तक 9 से अधिक दमकल गाडिय़ां लगी रही. तब जाके आग पर काबू पाया गया. तब तक कई झुग्गियां जलकर राख हो चुकी थी. इसमें किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस दौरान जब लोग सामान लेकर निकल रहे थे तो कुछ लोग हल्के झुलसे जरूर. झोपडिय़ों में रहने वाले कई लोगों ने आभूषण, नकदी सहित अपना कीमती सामान खो दिया. इस नजारे को देख झुग्गीवासियों के होश उड़ गए.

लगातार होने लगे धमाके

इस आग में एक हजार से अधिक लोग बेघर हो गए. इस दौरान स्थानीय पुलिस और कुछ निजी गैर सरकारी संगठन मौके पर मौजूद थे जो उनके पुनर्वास के लिए सहायता कर रहे थे. एक अग्निशमन अधिकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10 बजे खाना बनाते समय एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई और कुछ ही समय में पूरी झोपड़ी में फैल गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया. इसमें 150 से अधिक सिलेंडर चपेट में आ गए और झुग्गी में लगातार धमाके होने लगे.

यह भी पढ़े-

कौन हैं करण भूषण सिंह? जिन्हें बीजेपी ने कैसरगंज से बनाया उम्मीदवार

Advertisement