Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Shaitan: जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ‘शैतान’ सिनेमाघरों में बिखेर चुकी है जलवा

Shaitan: जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है ‘शैतान’ सिनेमाघरों में बिखेर चुकी है जलवा

मुंबई: हाल ही में रिलीज होने वली अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ (Shaitan) को बड़े पर्दे पर लोगों की तरफ से खूब प्यार मिला. जो लोग थियेटर तक जा सकते थे, उन्होंने तो इस फिल्म को देखकर मजे ले लिया है. लेकिन जो अब तक इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं […]

Advertisement
Shaitan: 'Shaitan' is going to be released on OTT soon, it has already spread its magic in theatres.
  • May 3, 2024 6:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

मुंबई: हाल ही में रिलीज होने वली अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ (Shaitan) को बड़े पर्दे पर लोगों की तरफ से खूब प्यार मिला. जो लोग थियेटर तक जा सकते थे, उन्होंने तो इस फिल्म को देखकर मजे ले लिया है. लेकिन जो अब तक इस फिल्म को नहीं देख पाए हैं उनके लिए खुशखबरी है. यह तो सच है कि हर आदमी सिनेमाघर तक नहीं जा सकता है लेकिन अजय देवगन की इस फिल्म को देखने की तमन्ना जरुर है. ऐसे लोगों की तमन्ना जल्द ही पूरी होने वाली है. क्योंकि बहुत जल्द ही शैतान को ओटीटी पर रिलीज किया जायेगा. जिन्होंने भी अभी तक इस फिल्म को नहीं देखा और इसकी तारीफ सुनी है उनको अब ज्यादा समय का इंतेजार नहीं करना पड़ेगा.

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

सिनेमां घरों में रिलीज होने के 57 दिनों के बाद ‘शैतान’ (Shaitan) को अब ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज किया जायेगा. ओटीटी पर रिलीज होने के बाद आप इस फिल्म को घर बैठे ही नेटफ्लिक्स का सप्क्रिप्शन लेकर देख सकते हैं. अगर आपने पहले से ही नेटफ्लिक्स का सप्सक्रिप्शन लिया और आपके के लिए इस फिल्म को देखना और आसान हो जायेगा. 4 मई यानी कि शनिवार से ‘शैतान’ मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. ‘शैतान’ फिल्म गुजराती मूवी ‘वश’ की ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म के क्लाइमेक्स को थोड़ा बदला गया है. इस मूवी के निर्देशक विकास बहल हैं.

अजय देवगन यह है दूसरी हिट फिल्म

‘शैतान’ (Shaitan) मूवी सिनेमाघरों में अबतक डेढ़ सौ करोड़ रु. की कमाई कर चुकी है. शैतान अजय देवगन की दूसरी हिट मूवी है. अजय देवगन इससे पहले वो भूत मूवी में दिखे थे. जिसको निर्देशित किया था राम गोपाल वर्मा ने. इस फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोदीवाला भी दिखाई दी थीं. ‘शैतान’ फिल्म फाइटर के बाद, इस साल की दूसरी हाईएस्ट ग्रोसर मूवी है.

ये भी पढ़ें- Shaitaan Song: ‘ऐसा मैं शैतान’ का खौफनाक टीजर हुआ रिलीज, अजय देवगन के साथ दमदार रूप में दिखे आर माधवन


Advertisement