Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • पिता बना कातिल, ट्रेडमिल पर बच्चे की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल

पिता बना कातिल, ट्रेडमिल पर बच्चे की हुई मौत, वीडियो हुआ वायरल

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यूजर्सी में एक पिता ने अपने ही हाथों से अपने 6 साल के मासूम बच्चे को मौत घाट उतार दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह रही होगी. तो आपको बता दें कि पिता ने अपने बेटे को ट्रेडमिल पर दौड़ाने लगा और वहीं उसी दौरान […]

Advertisement
Father becomes murderer, child dies on treadmill, video goes viral
  • May 2, 2024 5:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

वाशिंगटन: अमेरिका के न्यूजर्सी में एक पिता ने अपने ही हाथों से अपने 6 साल के मासूम बच्चे को मौत घाट उतार दिया. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इसके पीछे की क्या वजह रही होगी. तो आपको बता दें कि पिता ने अपने बेटे को ट्रेडमिल पर दौड़ाने लगा और वहीं उसी दौरान बेटे की मौत हो गई. दरअसल, पिता ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका बेटा बहुत मोटा था. वहीं 2021 में पुरानी दुर्व्यवहार से बच्चे की मृत्यु से  कुछ दिन पहले घटना का नया फुटेज सामने आया है, जिसे अदालत के सामने रखा गया है.

 

पिता बना कातिल

मंगलवार को 31 वर्षीय क्रिस्टोफर ग्रेगोर अपने बेटे कोरी मिकसिओला को बार-बार ट्रेडमिल पर दौड़ ने के लिए मजबूर कर रहे थे, जबकि बच्चा अपना संतुलन बनाए  रखने के लिए लगातार  संघर्ष कर रहा था. रिपोर्ट के मुताबिक, अगर क्रिस्टोफर ग्रेगर दोषी पाए गए तो उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई जाएगी. बता दें कि कोट में  पेशी के दौरान जब वीडियो सामने आया तो, अदालत ने क्रिस्टोफर को आरोपी करार दिया. वहीं 20 मार्च, 2021 के अटलांटिक हाइट्स क्लबहाउस फिटनेस सेंटर के निगरानी फुटेज भी दिखाए गए. इसमें कोरी को ट्रेडमिल पर दौड़ते और लगातार गिरते हुए देखा गया, जबकि ग्रेगर ने उसे उठाकर वापस उस पर बिठाता रहता है.

 

वीडियो हुआ वायरल

 

वीडियो देखने के बाद मां अदालत में रोने लगी है. उसने वीडियो में देखा कि उसका पति अपने बच्चे को ट्रेडमिल पर दौड़ाकर  दुर्व्यवहार करते हुए दिख रहा है. यह सब सिर्फ इसलिए कर रहा था क्योंकि वो बहुत मोटा हो चुका था. फुटेज में आप देख सकते है कि बच्चे को बार-बार प्लांटिंग का सामना करना पड़ता है, क्योंकि पिता ग्रेगोर उसे बहुत तेजी से ट्रेडमिल मशीन पर दौड़ ने के लिए मजबूर कर रहा था.

 

https://twitter.com/CollinRugg/status/1785686468243112256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1785686468243112256%7Ctwgr%5E22d2a03040887bbd78289b145a836e38bfcc5748%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatv.in%2Fworld%2Fus%2Ffather-kept-6-year-old-son-running-on-tread-mill-to-reduce-obesity-in-usa-child-died-shocking-video-surfaced-2024-05-02-1042270

 

साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पिता पीछे से बच्चे को दांत भी काट रहा था, ताकि वो रुके नहीं और दौड़ता रहे. वहीं वो दौड़ते दौड़ते बेहोश हो जाता है. हालांकि घटना के तुरंत बाद, बच्चे कोरी को दिल का दौड़ा आ जाता है और उसकी मौके पर मौत हो जाती है. शव परीक्षण रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे की मौत ट्रेडमिल पर दौड़ने और मार खाने की वजह से हुई है.

 

ये भी पढ़ें: आचार्यों के बेडरूम में होता था गंदा काम, पढ़ने के बाद उड़ जाऐगें आपके होश, जाने यहां क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: शव को दफनाने जो आए थे , वही हो गए दफन, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement