Advertisement

छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के चलते शख्स की हत्या, फिल्म देखकर दफनाया शव

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जादू-टोना करने के शक में एक शख्स की हत्या कर दी. इसके बाद गांव से करीब दो किमी की दूरी पर एक नाले के पास रेत के टीले के नीचे शव को दफना दिया. इस वारदात के करीब एक महीने बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. […]

Advertisement
छत्तीसगढ़ में जादू-टोना के चलते शख्स की हत्या, फिल्म देखकर दफनाया शव
  • May 2, 2024 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में जादू-टोना करने के शक में एक शख्स की हत्या कर दी. इसके बाद गांव से करीब दो किमी की दूरी पर एक नाले के पास रेत के टीले के नीचे शव को दफना दिया. इस वारदात के करीब एक महीने बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने हत्या से पहले दृश्यम फिल्म देखी थी. जिसके बाद उन्होंने उसी तरह शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची और हत्या के बाद आधी रात को लाश को एक नाले के पास रेत के टीले के नीचे दफना दिया, जिससे किसी को पता नहीं चल सके. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की वजह जादू-टोना बताया है.

इस संबंध में कोंडागांव के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को चनिया गांव में बीते 28 मार्च को एक ग्रामीण के लापता होने की सूचना मिली थी. इस मामले में परिजनों ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. परिजनों ने रिपोर्ट में बताया कि चनिया गांव के रहने वाले सतउराम एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Advertisement