दुनिया का इकलौता देश, जहां नहीं मिलेगा एक भी मच्छर
दुनियाभर में मच्छरों से लोग परेशान हैं, वहीं आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ऐसा भी है जहां एक भी मच्छर नहीं है.
ये मच्छर हर साल दुनियाभर में लगभग 10 लाख लोगों की जान ले लेते हैं.
दरअसल हम आइसलैंड की बात कर रहे हैं. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस देश में एक भी मच्छर नहीं है. जो कि वैज्ञानिकों के लिए भी एक रहस्य है.
ये दुनिया का इकलौता देश है जो कि मच्छर मुक्त है. ये देश आर्कटिक जितना ठंडा नहीं है न ही यहां झीलों या तालाबों की कमी है.
आश्चर्य की बात ये है कि आइसलैंड के पड़ोसी देशों नॉर्वे, डेनमार्क, स्कॉटलैंड यहां तक कि ग्रीनलैंड में भी मच्छर पनपते हैं.