Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीएम मोहन ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस ने 100 बार संविधान में किया संशोधन

सीएम मोहन ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस ने 100 बार संविधान में किया संशोधन

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सागर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्यादा दिखाती है. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मोदी जी को ही दिखाते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज करते हुए […]

Advertisement
सीएम मोहन ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा-कांग्रेस ने 100 बार संविधान में किया संशोधन
  • May 1, 2024 9:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने सागर लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा में कांग्रेस के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्यादा दिखाती है. उन्होंने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह मोदी जी को ही दिखाते हैं. उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज करते हुए कहा कि दिखने लायक हैं या नहीं, काहे को दिखाएंगे, पहले दिखने लायक तो बनना पड़ेगा. आप जो कहेंगे उसकी सच्चाई तो होनी चाहिए. आप जो बोलोगे वह लोगों के गले तो उतरना चाहिए. राहुल गांधी झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं.

कांग्रेस ने संविधान में 100 बार किए संशोधन

सीएम मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान बदलना चाहती है, लेकिन मेरा कहना है कि आप गूगल पर सर्च कर लो. पता चल जाएगा. कांग्रेस की सरकार संविधान में संशोधन लाई. संविधान में नेहरू जी ने 17 बार संशोधन किया. लाल बहादुर शास्त्री ने तीन बार संशोधन किया. इंदिरा गांधी ने 29 बार संशोधन किया, राजीव गांधी ने 10 बार संशोधन किया, कांग्रेस ने लगातार 100 बार संविधान में संशोधन किया और यह दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं.

मोदी सरकार में पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों को मारा

सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पाकिस्तानी आतंकवादी भारतीय सैनिकों के सिर काटकर ले जाते थे. तब कांग्रेस कहती थी कि हम क्या करें? पाकिस्तान का मामला है, लेकिन जब मोदी सरकार आई तो बालाकोट घटनाक्रम में मनमोहन सरकार की तरह मोदी सरकार हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठे रहे. पाक में घुसकर आतंकवादियों को मारा. मोदी सरकार के कारण आज देश सुरक्षित है.

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

Advertisement