Advertisement

बीजेपी में शामिल हुई ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने पॉलिटिक्स में ली एंट्री

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस व अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने पॉलिटिक्स में एंट्री कर ली है। आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है। जिसके बाद अब वो एक्टिंग के साथ-साथ राजनीतिक पारी खेलती हुई भी नजर आएंगी। रुपाली गांगुली के साथ फिल्म डॉयरेक्टर अमय जोशी ने भी बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है।   अभिनेत्री […]

Advertisement
बीजेपी में शामिल हुई ‘अनुपमा’, रुपाली गांगुली ने पॉलिटिक्स में ली एंट्री
  • May 1, 2024 12:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस व अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने पॉलिटिक्स में एंट्री कर ली है। आज उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन किया है। जिसके बाद अब वो एक्टिंग के साथ-साथ राजनीतिक पारी खेलती हुई भी नजर आएंगी। रुपाली गांगुली के साथ फिल्म डॉयरेक्टर अमय जोशी ने भी बीजेपी पार्टी ज्वाइन की है।

 

बीजेपी में शामिल होने पर अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने कहा कि जब मैं विकास के इस महायज्ञ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें शामिल होना चाहिए।

रुपाली का एक्टिंग करियर

रुपाली गांगुली फिलहाल अपने बेहद लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ से टीवी इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं। वो इस सीरियल के मेन कैरेक्टर अनुपमा का रोल निभा रही हैं। टीवी सीरियल के फैंस के बीच रुपाली की लोकप्रियता जबरदस्त है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उन्हें 2.9 मिलियन यानी 20 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। पिछले दिनों ही अभिनेत्री ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया है।

7 साल की उम्र से शुरू कर दी थी एक्टिंग

रुपाली के पिता अनिल गांगुली फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर हैं। अभिनेत्री ने 7 साल की उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्होंने अपने पिता द्वारा बनाई गई फिल्म ‘साहेब’ में पहला रोल निभाया था। इसके बाद साल 2003 में आए सीरियल ‘संजीवनी: अ मेडिकल बून’ से रुपाली को पहचान मिलती है। 2013 में परवरिश सीरियल में एक्टिंग करने के बाद उन्होंने 7 साल का लंबा ब्रेक ले लिया था। इसके बाद अभिनेत्री ने ‘अनुपमा’ शो के जरिए छोटे पर्दे पर वापसी की।

 

Read Also: 

Advertisement