2 दोस्तों ने बनाया ऐसा देश जहां रहते हैं सिर्फ 35 लोग और 4 कुत्ते
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि यहां की कुल आबादी 39 है, जिसमें 35 लोग और 4 कुत्ते शामिल हैं.
इस देश का नाम मोलोसिया है, जो एक माइक्रोनेशन है.
अमेरिका के नेवाडा में स्थित इस देश के अपने अलग कानून, परंपरा, यहां तक की अलग करेंसी भी है.
1977 में केविन बॉघ (Kevin Baugh) और उनके एक दोस्त को अलग देश बनाने का विचार आया था.
ऐसे में दोनों ने मिलकर मोलोसिया (Molossia) को एक माइक्रोनेशन के रुप में स्थापित किया.
तब से लेकर अबतक केविन इस छोटे से देश के राष्ट्रपति (President of Molossia) हैं.
उन्होंने खुद को वहां का तानाशाह घोषित कर रखा है, जबकि उनकी पत्नी को मोलोसिया की पहली महिला (First Lady) का दर्जा मिला है.