Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • माफिया रवि काना के रजिस्टर से नपेंगे बड़े-बड़े नेता और अफसर , रिमांड पर सुनवाई आज

माफिया रवि काना के रजिस्टर से नपेंगे बड़े-बड़े नेता और अफसर , रिमांड पर सुनवाई आज

Gangster Ravi Kana: स्क्रैप माफिया रवि काना के रजिस्टर में कई अहम राज छुपे हुए हैं। दरअसल माफिया के रजिस्टर में बड़े-बड़े लोगों और उनके यहां जाने वाले एक-एक रुपये का डिटेल्स दर्ज है। पुलिस पूछताछ के दौरान माफिया ने बताया कि किसको कितना पैसा भेजा जाता था, वो सारे रिकॉर्ड दर्ज है। उसने पुलिस […]

Advertisement
रवि काना
  • April 30, 2024 9:49 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

Gangster Ravi Kana: स्क्रैप माफिया रवि काना के रजिस्टर में कई अहम राज छुपे हुए हैं। दरअसल माफिया के रजिस्टर में बड़े-बड़े लोगों और उनके यहां जाने वाले एक-एक रुपये का डिटेल्स दर्ज है। पुलिस पूछताछ के दौरान माफिया ने बताया कि किसको कितना पैसा भेजा जाता था, वो सारे रिकॉर्ड दर्ज है। उसने पुलिस के सामने कई बड़े-बड़े अधिकारियों और नेताओं के नाम लिए हैं।

रजिस्टर से खुलेंगे राज

इसके बाद अब पुलिस माफिया के रजिस्टर को बरामद करेगी। हालांकि इससे पहले गैंगस्टर के घर और दफ़्तर से पुलिस कई अहम दस्तावेज बरामद कर चुकी है। इधर उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर कई बड़े अधिकारियों और नेताओं में खलबली मची हुई है। लोगों को डर है कि रिमांड पर आने के बाद कही उनकी पोल न खुल जाये।

रिमांड पर सुनवाई आज

बता दें कि स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा की पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर अदालत में अर्जी डाली गई थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया। आज यानी मंगलवार को इसपर सुनवाई होगी। रिमांड को मंजूरी मिलते ही नॉलेज पार्क थाना पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी। इस दौरान स्क्रैप और सरिया के काले कारोबार से जुड़ी जानकारी, अवैध संपत्ति और दस्तावेज को लेकर पूछताछ करेगी।

थाईलैंड से हुआ था गिरफ्तार

मालूम हो कि नोएडा पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भगोड़े गैंगस्टर रवि नागर उर्फ रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड को थाईलैंड से गिरफ्तार किया था। इससे पहले जनवरी में बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी दिल्ली स्थित संपत्ति सीज कर दी थी। उसने यह संपत्ति अपनी गर्लफ्रेंड काजल झा को गिफ्ट कर रखा था। दिल्ली में स्थित न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी की बंगला की कीमत 80 करोड़ थी। काजल झा गैंगस्टर रवि काना की स्क्रैप कंपनी की डायरेक्टर रह चुकी है।

 

Read Also: 

 

Advertisement