भारत का नमक खा रहा चीन, जानें क्या-क्या मंगाता है?

दरअसल चीन सबसे ज्यादा नमक भारत से ही खरीदता है।

इसके अलावा वह भारत से आयरन, मछल‍ियां, ज्‍वैलरी, प्‍लास्‍ट‍िक और वेजिटेबल ऑयल भी मंगवाता है।  

चीन भारत से  प्रोसेस्‍ड फ्रूट, जूस, मैरिन प्रोडक्‍ट  मसालें, दालें, चावल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स खरीदता है।