दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा ने दूसरी लिस्ट की जारी, CM सैनी और खट्टर के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके अलावा पार्टी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. यह सीट पूर्व सीएम […]

Advertisement
दुष्यंत चौटाला की पार्टी जजपा ने दूसरी लिस्ट की जारी, CM सैनी और खट्टर के खिलाफ उतारा उम्मीदवार

Vishal Vishwakarma

  • April 29, 2024 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नई दिल्ली/चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव को लेकर दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी ने पांच सीटों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसके अलावा पार्टी ने करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. यह सीट पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. आइए जानते हैं कि पार्टी ने किस सीट से किस उम्मीदवार को टिकट दिया है.

दूसरी लिस्ट से 5 उम्मीदवार

जननायक जनता पार्टी ने किरण पूनिया को अंबाला लोकसभा सीट से, पाला राम सैनी को कुरूक्षेत्र लोकसभा सीट से, देवेन्द्र कादियान को करनाल लोकसभा सीट से, भूपेन्द्र मलिक को सोनीपत लोकसभा सीट से जबकि जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र सांगवान को रोहतक लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है.


करनाल विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार

बता दें राजेंद्र मदान उर्फ रामा मदान करनाल विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे. दरअसल करनाल विधानसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हो गई थी. मार्च में मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद के साथ-साथ विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था.

इससे पहले भी एक लिस्ट जारी

इससे पहले जननायक जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. पहली सूची में जेजेपी ने सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से उम्मीदवार उतारे थे. अब जेजेपी ने हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं.

ये भी पढ़ें-

Dipika Chikhlia Birthday: कभी बी ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं दीपिका चिखलिया, रामायण ने बदली किस्मत

Advertisement