गोवा, नागपुर और जयपुर समेत देश के कई एयरपोर्ट्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी

नागपुर/नई दिल्ली: गोवा, नागपुर, कानपुर और जयपुर समेत देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए नागपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आबिद रुई को दी गई है. नागपुर एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल आज सुबह करीब 10 बजे मिला. एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी […]

Advertisement
गोवा, नागपुर और जयपुर समेत देश के कई एयरपोर्ट्स को मिली बम से उड़ाने की धमकी

Vaibhav Mishra

  • April 29, 2024 5:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 months ago

नागपुर/नई दिल्ली: गोवा, नागपुर, कानपुर और जयपुर समेत देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ईमेल के जरिए नागपुर एयरपोर्ट के डायरेक्टर आबिद रुई को दी गई है. नागपुर एडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि यह धमकी भरा ईमेल आज सुबह करीब 10 बजे मिला. एयरपोर्ट प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल की शिकायत नागपुर के सोनेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दहशत पैदा करने की कोशिश

पुलिस को संदेह है कि यह धमकी भरी ईमेल फर्जी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि ईमेल भेजने वालों का पता लगाने की कोशिश जारी है. पुलिस को संदेह है कि फर्जी ईमेल दहशत पैदा करने के इरादे से भेजे गए हैं. दो दिन पहले कोलकाता कोलकाता समेत देश के कई एयरपोर्ट्स को भी इसी तरह के धमकी भरे ईमेल मिले थे, जो बाद में फर्जी पाए गए थे.

Advertisement