Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ पाएंगे बाहर

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ पाएंगे बाहर

नई दिल्ली। Hemant Soren News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी तथा ईडी की कार्रवाई के खिलाफ उनकी याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन का कहना है कि अपनी पार्टी के प्रचार के लिए इलेक्शन के दौरान उनका बाहर आना जरूरी […]

Advertisement
हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ पाएंगे बाहर
  • April 29, 2024 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली। Hemant Soren News: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी तथा ईडी की कार्रवाई के खिलाफ उनकी याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय ने नोटिस जारी किया है। जमीन घोटाला मामले में जेल में बंद हेमंत सोरेन का कहना है कि अपनी पार्टी के प्रचार के लिए इलेक्शन के दौरान उनका बाहर आना जरूरी है।

क्या कहा कोर्ट ने?

मामले की सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन ने यह भी कहा है कि उच्च न्यायालय ने गिरफ्तारी के खिलाफ उनकी याचिका पर पिछले 2 महीने से फैसला रिजर्व रखा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट अपना फैसला देने पर विचार करे। अब इस मामले में 6 मई को अगली सुनवाई होगी।

बता दें कि हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की थी, इसपर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर तथा जस्टिस नवनीत कुमार की पीठ ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं आया है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट जाने को कहा था

ईडी ने हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को अरेस्ट किया था। इसके खिलाफ सोरेन ने सर्वोच्च न्यायालय का दरजवाजा खटखटाया था, लेकिन जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने हेमंत सोरेन को पहले झारखंड उच्च न्यायालय जाने को कहा था।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, लंबे समय से थे बीमार

Advertisement