नई दिल्ली। Pee Stain Denim Jeans: फैशन के नाम पर लोग कई तरह की अजीब-अजीब चीजें अपनाते हैं। कई चीजें आपको पसंद नहीं आती हैं। ऐसे में अब एक ऐसी जींस मार्केट में आई है, जिसमें पेशाब के दाग़ का डिज़ाइन है। शायद आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लगे और आप सोचें कि आख़िर इस […]
नई दिल्ली। Pee Stain Denim Jeans: फैशन के नाम पर लोग कई तरह की अजीब-अजीब चीजें अपनाते हैं। कई चीजें आपको पसंद नहीं आती हैं। ऐसे में अब एक ऐसी जींस मार्केट में आई है, जिसमें पेशाब के दाग़ का डिज़ाइन है। शायद आपको यह सुनकर थोड़ा अजीब लगे और आप सोचें कि आख़िर इस जींस को कौन ख़रीदेगा? लेकिन अगर आप इसको ख़रीदने का सोचें भी तो शायद इसकी कीमत सुनकर एक कदम पीछे हटा लें। बता दें कि इस जींस की क़ीमत 50 हजार रुपये है।
इस जींस को देखकर ऐसा लगता है जैसे पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो। बता दें कि फेमस जींस कंपनी जॉर्डनलुका ने यह नया डेनिम पैंट लॉन्च किया है। इस पैंट के आगे कि तरफ एक दाग़ है, जो देखने पर ऐसा लगता है कि पहनने वाले व्यक्ति ने पैंट में ही पेशाब कर दी हो।
इस जींस के दाग के साथ कीमत सुनकर भी लोग हैरान हैं। बता दें कि यह जींस ब्रिटिश-इटली मेन्सवेयर ब्रांड की है, जो ऑनलाइन उपलब्ध है। इस जींस की कीमत $811 (लगभग ₹ 67,600) है, वहीं इसी जींस का हल्का वॉश $608 (लगभग ₹ 50,000) में खरीदा जा सकता है।
फैशन की दुनिया में इस तरह की अजीब कपड़े पहनने वालों की वैसे तो कमी नहीं है, लेकिन इस जींस के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसपर सवाल भी उठाए हैं। सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने लिखा कि आख़िर वो कौन शख़्स है जो पेशाब के दाग लगी जींस पहनना चाहता है।
जिस कंपनी में पूरी जिंदगी लगा दी, उसी ने मात्र 2 दिन का नोटिस देकर निकाला बाहर
Will You Marry Me ? पायलट ने प्लेन में फ्लाइट अटेंडेंट को किया सबके सामने Kiss