क्या कब्र में पड़े मुद्दों को खा जाता है ये जीव 

क्या आपने कभी ऐसे जानवर के बारे में सुना है, जिससे मुर्दे भी डरते हैं. आप सोच रहे होंगे कि जब इंसान मर ही गया, तो भला वो उसके बाद किसी से क्यों डरेगा?

कहा जाता है कि वो आदमखोर है. वो कब्र को खोदकर उससे मर्दे निकाल लेता है. इसके बाद वो उन मुर्दों को खाता है. जी हां, हम बात कर रहे हैं कब्र बिज्जू की.

हाल ही में छत्तीसगढ़ के दुर्ग से लगे उतई में लोगों का सामना इस खतरनाक जानवर से हुआ. ये जानवर अकेला नहीं था.

कब्र में पड़े मुर्दों को खा जाने वाले इस जानवर का नाम कबर बिज्जू है. 

ये जीव हर तरह की लाशें खा जाता है. इंसान इस जीव से दूर रहना ही पसंद करता है. कब्र बिज्जू को कब्रिस्तान के नजदीक ही ज्यादातर देखा जाता है.

यह मृत मवेशियों, छोटे कीट-पतंग, सरिसर्प तथा चूहों को खाता है। वहीं पेड़ पर चढ़कर फल आदि भी खाता है

आमतौर पर कब्रिस्तान या जंगलों में रहने वाला है कबर बिज्जू नाम का ये जीव