Advertisement

चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, लंबे समय से थे बीमार

नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का सोमवार को निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, वह 76 वर्ष के थे और पिछले चार दिनों से बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि वी श्रीनिवास प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी तथा तीन […]

Advertisement
चामराजनगर से BJP सांसद वी श्रीनिवास प्रसाद का निधन, लंबे समय से थे बीमार
  • April 29, 2024 9:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली/बेंगलुरु। कर्नाटक के चामराजनगर से बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री वी श्रीनिवास प्रसाद का सोमवार को निधन हो गया। खबरों के मुताबिक, वह 76 वर्ष के थे और पिछले चार दिनों से बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। बता दें कि वी श्रीनिवास प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी तथा तीन बेटियां हैं।

चामराजनगर से छह बार के सांसद तथा मैसूरु जिले के नंजनगुड से दो बार के विधायक रहे श्रीनिवास लंबे समय से बीमार थे। इस साल 18 मार्च को वी श्रीनिवास प्रसाद ने राजनीति से संन्यास की घोषणा की थी। वो 50 साल से राजनीति में एक्टिव थे।

अटल सरकार में थे मंत्री

श्रीनिवास ने 1976 में तत्कालीन जनता पार्टी के साथ अपना राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी और 1979 में कांग्रेस में शामिल हो गए। बीजेपी में शामिल होने से पहले वह जद (एस), जद (यू) तथा समता पार्टी के साथ भी रहे। बता दें कि प्रसाद ने 1999 से 2004 तक अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री के तौर पर कार्य किया।

2016 में बीजेपी में शामिल हुए

बाद में वो कांग्रेस में शामिल हो गए तथा 2013 में विधायक चुने गए और सिद्धारमैया सरकार में राजस्व और धार्मिक बंदोबस्ती मंत्री रहे। साल 2016 में उन्होंने कर्नाटक विधानसभा से इस्तीफा दे दिया तथा बीजेपी में फिर से शामिल हो गए। उन्होंने 2017 में बीजेपी के टिकट पर नंजनगुड उपचुनाव लड़ा लेकिन हार गए।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस आपकी संपत्ति मुसलमानों को देगी, अनुराग ठाकुर ने बोला हमला

पीएम मोदी आज कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, 4 जनसभा को करेंगे संबोधित

Advertisement