Advertisement

दिल्ली में कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो गया है. इस बार सात चरणों में चुनाव को बांटा गया है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल दिल्ली में जनता के बीच भले ही जुटे […]

Advertisement
दिल्ली में कल से शुरू होगी नामांकन की प्रक्रिया, उम्मीदवारों को करना होगा इन नियमों का पालन
  • April 28, 2024 7:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हो गया है. इस बार सात चरणों में चुनाव को बांटा गया है. अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है. इसके लिए सभी राजनीतिक दल दिल्ली में जनता के बीच भले ही जुटे हुए हैं, लेकिन इसकी आधिकारिक शुरुआत कल यानी 29 अप्रैल को नामांकन के साथ होगी. साथ ही दिल्ली में 25 मई को होने वाले मतदान के लिए कल यानी 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा. जिसके बाद चुनाव प्रचार का दौर शुरू हो जाएगा.

4 लोगों और तीन गाड़ियों के साथ नामांकन कर सकेंगे उम्मीदवार

नामांकन प्रक्रिया कल सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी जो 6 मई तक जारी रहेगी. वहीं नामांकन वापसी की तरीख 9 मई तक है. उम्मीदवार सुबह 11 बजे से 3 बजे के बीच नामांकन कर सकेंगे. नामांकन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से किया जाएगा. हालांकि ऑनलाइन नामांकन करने वाले उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाकर हलफनामा देना होगा कि वे आदर्श आचार संहिता के साथ सभी नियमों का पालन करेंगे.

वहीं ऑफलाइन नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों को कार्यालय में जाकर नियमों का पालन करते हुए नामांकन करना होगा. इस दौरान नामांकन कार्यालय में उनके साथ अधिकतम चार लोग जा सकेंगे, वहीं कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में नामांकन करने के लिए आने वाले उम्मीदवार अधिकतम तीन गाड़ी को लेकर आ सकेंगे.

यह भी पढ़े-

PM Modi Speech: कांग्रेस ने लोकतंत्र को बर्बाद किया, पीएम मोदी का विपक्ष पर हमला

Advertisement