Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन, पाकिस्तान की टीम के हेड कोच बने

भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन, पाकिस्तान की टीम के हेड कोच बने

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) में पाकिस्तान टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 क्रिकेट विश्व कप जीता […]

Advertisement
भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले गैरी कर्स्टन, पाकिस्तान की टीम के हेड कोच बने
  • April 28, 2024 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

नई दिल्ली: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. गैरी कर्स्टन को व्हाइट बॉल फॉर्मेट (वनडे और टी20) में पाकिस्तान टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. कर्स्टन की कोचिंग में भारतीय टीम ने 2011 क्रिकेट विश्व कप जीता था. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज जेसन गिलेस्पी को टेस्ट टीम का मुख्य कोच बनाया गया है. वहीं पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर अज़हर महमूद को तीनों फॉर्मेट में टीम का असिस्टेंट कोच बनाया गया है. तीनों कोचों का कार्यकाल दो-दो साल का होगा। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाना है.

56 साल के गैरी कर्स्टन फिलहाल आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के मेंटर हैं. कर्स्टन तीन साल तक भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका टीम के भी मुख्य कोच रह चुके हैं। कर्स्टन को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक एक महीने पहले पाकिस्तान का कोच नियुक्त किया गया है। मिकी आर्थर के जाने के बाद पाकिस्तान टीम के तीनों फॉर्मेट में मुख्य कोच का पद खाली था। आर्थर के बाद मोहम्मद हफीज ने टीम निदेशक के रूप में टीम की कमान संभाली, लेकिन न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलियाई दौरों में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें भी बर्खास्त कर दिया गया।

ऐसा रहा गैरी कर्स्टन का अंतरराष्ट्रीय करियर

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 101 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 45.27 की औसत से 7289 रन बनाए। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर 275 रन था। अपने टेस्ट करियर में गैरी ने 21 शतक और 34 अर्धशतक लगाए थे। वनडे इंटरनेशनल में भी गैरी का कोई जवाब नहीं था। गैरी कर्स्टन ने 185 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और 6798 रन बनाए, जिसमें 13 शतक और 45 अर्धशतक शामिल थे। वनडे इंटरनेशनल में गैरी कर्स्टन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 188 रन था, जो उन्होंने 1999 विश्व कप में यूएई के खिलाफ बनाया था।

गैरी कर्स्टन एक शानदार फील्डर भी थे और मैदान पर उनकी चपलता बेजोड़ थी। एक बार गैरी कर्स्टन ने सचिन तेंदुलकर का ऐसा कैच पकड़ा था जो आज भी फैंस के जेहन में होगा। कर्स्टन ने यह कैच 1996 में डरबन में खेले गए टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में शॉन पोलक की गेंद पर लिया था। कर्स्टन का वह कैच टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कैचों में गिना जाता है।

ऐसा था गिलेस्पी का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

जेसन गिलेस्पी की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट, 97 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। गिलेस्पी ने टेस्ट मैचों में 26.13 की औसत से 259 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 8 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए। बल्लेबाजी की बात करें तो गिलेस्पी ने टेस्ट मैचों में 18.73 की औसत से 1218 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

वनडे इंटरनेशनल में जेसन गिलेस्पी के नाम 25.42 की औसत से 142 विकेट हैं। वनडे में गिलेस्पी ने तीन बार एक पारी में पांच विकेट लिए। इसके अलावा गिलेस्पी ने टी20 इंटरनेशनल में एक विकेट भी लिया। गिलेस्पी ने वनडे में 289 और टी20 इंटरनेशनल में 24 रन बनाए। गिलेस्पी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं। इसके अलावा वह यॉर्कशायर, साउथ ऑस्ट्रेलिया, ससेक्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स और पापुआ न्यू गिनी टीमों के मुख्य कोच भी रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

Watch: पंत ने बीच मैच में उड़ाई पतंग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Advertisement