नई दिल्ली : भारत समेत दुनिया भर में टेक्नोलॉजी क्षेत्र तेजी से विकास कर रहा है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआई हर क्षेत्र को प्रभावित करता है. इस बीच चैटबॉट निर्माता OpenAI कुछ बड़ा करने के लिए Apple के iPhone के साथ मिलकर काम कर रहा है. हां, ये बताया गया है कि इस साल iPhone में कुछ नए AI-जनरेटेड फीचर आ सकते हैं.
ALSO READ
iOS 18 iPhone
ख़बरों के मुताबिक अगले iPhone ऑपरेटिंग सिस्टम – iOS 18 में OpenAI सुविधाओं को कैसे एकीकृत किया जाए, इस पर 2 प्रमुख कंपनियों के बीच बातचीत चल रही है. दरअसल Apple या OpenAI कंपनियों की ओर से अभी भी इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. बता दें कि दूसरी ओर रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि Apple के नए iPhone में Google का जेमिनी चैटबॉट लगाया जा सकता है. हालांकि एपल ने अभी तक ये निर्धारित नहीं किया है कि वह ओपनएआई और गूगल में से किस कंपनी के साथ साझेदारी करेगी। वहीं, एपल किसी तीसरी कंपनी के साथ भी आगे बढ़ सकती है।
जेनरेटिव एआई तकनीक के क्षेत्र में एपल अपने विरोधियों जैसे माइक्रोसॉफ्ट और गूगल के मुकाबले काफी पीछे चल रहा है. बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट और गूगल जेनरेटिव एआई के सेक्टर में अपने कई प्रोडक्ट उतार चुके हैं. साथ ही एपल सीईओ टिम कुक ने कुछ महीने पहले कहा था कि कंपनी जेनरेटिव एआई सेक्टर में काफी बड़ा निवेश कर रही है कि ऐसे में इस साल एपल इस क्षेत्र में कुछ बड़ा कर सकता है.
ALSO READ
Useful thing: क्या कार में अधिक एसी चलाने से माइलेज कम होता है? जानें सच्चाई