नई दिल्ली: इस सीजन का 45वां मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस टीम ने अब तक 9 मैच खेलने के बाद सिर्फ 4 को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। वहीं बेंगलुरू का इससे भी खराब प्रदर्शन […]
नई दिल्ली: इस सीजन का 45वां मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस टीम ने अब तक 9 मैच खेलने के बाद सिर्फ 4 को अपने नाम करने में कामयाब हुई है। वहीं बेंगलुरू का इससे भी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 9 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज की है।
गुजरात और बेंगलुरू के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पिच पर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है। यहां गेंद बैट पर काफी अच्छे से आती है जिसकी वजह से शॉट खेलना काफी आसान हो जाता है। मैदान की बाउंड्री बड़ी होने की वजह से यहां पर स्पिनर्स विकेट निकालने में सफल रहते हैं और उन्हें पिच से भी थोड़ी मदद मिलती है।
कुल मुकाबले खेले गए: 3
बेंगलुरु ने जीते: 1
गुजरात ने जीते: 3
कोई परिणाम नहीं: 0
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (captain), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक(wk), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्युसन, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (captain), ऋद्धिमान साहा (wk), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार।
यह भी पढ़े-
DC vs MI: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने मुंबई को 10 रनों से हराया