Advertisement

बड़वानी के एक स्कूल का शर्मनाक रिकॉर्ड, 12वीं के सभी छात्र हुए फेल

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक स्कूल से शर्मनाक रिकॉर्ड सामने आया है, यहां 12वीं परीक्षा का परिणाम जीरो रहा. इस स्कूल में 12वीं के जितने भी विद्यार्थी थे वो सभी परीक्षा में फेल हो गए. रिजल्ट जीरो आने पर विद्यार्थियों के अभिभावकों में आक्रोश है. एक स्कूल के सभी विद्यार्थी फेल एक तरफ जहां प्रदेश […]

Advertisement
बड़वानी के एक स्कूल का शर्मनाक रिकॉर्ड, 12वीं के सभी छात्र हुए फेल
  • April 27, 2024 4:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के एक स्कूल से शर्मनाक रिकॉर्ड सामने आया है, यहां 12वीं परीक्षा का परिणाम जीरो रहा. इस स्कूल में 12वीं के जितने भी विद्यार्थी थे वो सभी परीक्षा में फेल हो गए. रिजल्ट जीरो आने पर विद्यार्थियों के अभिभावकों में आक्रोश है.

एक स्कूल के सभी विद्यार्थी फेल

एक तरफ जहां प्रदेश में शिक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इन दावों में कितनी सच्चाई है ये बड़वानी जिले के मल्फा स्कूल के 12वीं के परिणाम को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है. इस साल 12वीं की परीक्षा में यहां के सभी विद्यार्थी फेल हो गए. कुल 89 में से 85 विद्यार्थी परीक्षा केंद्र टिमला में परीक्षा दिए थे जिसमें 24 अप्रैल को घोषित हुए 12वीं के परीक्षा रिजल्ट में सभी विद्यार्थी फेल हो गए हैं.

शर्मनाक रिकॉर्ड आने के बाद अभिभावकों में आक्रोश

मध्य प्रदेश में 24 अप्रैल को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम घोषित किए गए. परिणाम सामने आने के बाद कहीं खुशी तो कहीं गम देखने को मिला, लेकिन बड़वानी जिले के शासकीय विद्यालय का जब रिजल्ट सामने आया तो वह हैरान करने वाला रहा. रिजल्ट ऐसा आया कि विद्यार्थी के माता पिता भी चिंता में आ गए. यहां के एक भी छात्र परीक्षा में पास नहीं हुआ जिसको लेकर अभिभावक आक्रोशित नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़े-

हवा में उड़ता दिखा बड़ा सा सिलेंडर, देखते ही हैरान हो गए लोग

Advertisement